Politics

पलवल में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर बुलाई गई महापंचायत को झटका, प्रमुख पाल ने किया बहिष्कार

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, पलवल, नई दिल्ली

नूंह में हिंसक झड़पों के बाद ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को दोबारा निकाले जाने को लेकर दिल्ली से लगते हरियाणा के पलवल में आयोजित महापंचायत को गहरा झटका लगा है. महापंचायत में नूंह हिंसा को लेकर सक्रिय कुछ कथित विवादास्पद संगठन के लोगों की मौजूदगी के कारण कई पालों ने इसका बहिष्कार कर दिया. उनका कहना है कि विवादास्पद संगठनों के लोगों को पंचायत में नहीं बुलाया जाना चाहिए था. इसके अलावा सद्भावना के माहौल में यात्रा दोबार शुरू करने के लिए बुलाई गई पंचायतों में मुस्लिमों की भी भागीदार होनी चाहिए थे. पंचायत को लेकर बहिष्कार करने वाले पालों ने आयोजकों की नियत पर सवाल उठाए हैं.

नूंह में 31 जुलाई को यात्रा को भीड़ ने बाधित कर दिया था. हिंसा में दो होम गार्ड जवानों और एक मस्तिद के इमालम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.इसके बाद नूंह की सीमा से सटे पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्व हिंदू समाज द्वारा महापंचायत का रविवार को आयोजन किया गया.

महापंचायत मूल रूप से नूंह में आयोजित होने वाली थी. सुरक्षा कारणों से नूंह प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया.हालांकि, बाद में पलवल प्रशासन ने महापंचायत के लिए लगभग 500 लोगों को इकट्ठा होने की सशर्त अनुमति दे दी. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई किसी भी तरह का अभद्र भाषण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सांप्रदायिक हिंसा के दौरान, कई वाहनों को आग लगा दी गई थी और पथराव किया गया था. दो मुस्लिम व्यक्तियों नासिर और जुनैद की हत्या के संदिग्ध तथा खुद को गोरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर की यात्रा में शामिल होने की खबरों के बाद झड़पें हुईं. बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया पर मेवातियों के बारे में अपशब्द कहकर चैलेंज किया था.

उधर, 5 पालों ने महापंचायत का बहिष्कार कर दिया. भास्कर की एक खबर के अनुसार, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के डागर पाल ने पंचायत का पूर्ण बहिष्कार किया. डागर पाल के इस निर्णय से इस महापंचायत को बड़ा धक्का लगा है. डागर पाल के बहिष्कार साथ रावत, सहरावत, चैहान व तेवतिया पाल के पंचों ने भी अपनी सहमति जताते हुए महापंचायत का बहिष्कार कर दिया. इसकी पुष्टि डागर पाल के प्रधान चैधरी धर्मबीर डागर ने की है. यह निर्णय डागर पाल के बड़े गांव मंडकोला में पंचायत करके लिया गया.