Politics

पाकिस्तान के सिंध में तीन धमाके, चार की मौत

स्टॉफ रिपोर्टर, कराची

पाकिस्तान का दक्षिण प्रांत सिंध, शुक्रवार को धमाकों से दहल उठा। एक के बाद एक इसके तीन शहरों में तीन धमाके होने से तीन सैनिक सहित चार लोग मारे गए। धमाकों में दर्जनभर लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसकी जिम्मेदारी सिंध के अलगाव वादी संगठन ‘सिंधुदेश रिवोल्युशन आर्मी’ ने ली है।



 कराची की पत्रकार यूसरा असकरी के अनुसार, पहला धमाका सिंध की राजधानी कराची में एक सकरारी कार्यालय के बाहर हुआ। विस्फोट अर्धसैनिक बल के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें एक जवान सहित आठ राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। मगर पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।


 दूसरा धमाका कराची से पांच सौ किलोमीटर दूर सिंध के घोटकी में हुआ जिसमें एक रेंजर एवं दो सैनिक इसकी भेंट चढ़ गए। इसके थोड़े देर बाद ही तीसरा धमाका सिंध के लरकाना  में  हुआ, जिसमें किसी के हताहत होन की खबर नहीं है।
  घोटकी के स्थानीय पुलिस प्रमुख फारूख अली ने एक नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है। धमाकों की ज़िम्मेदारी सिंध के अलगव वादी संगठन सिंधुदेश रिवोल्युशन आर्मी ने ली है। यह संगठन बलूचिस्तान के अलगाव वादी संगठन के मुकाबले कम हिंसक है। इसने पूर्व में भी सिंध में कई धमाके किए हैं। संगठन की मांग सिंध को पाकिस्तान से अलग कर पृथक देश बनाने की है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने तीनों घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं। फिल्हाल किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।