Muslim World

सुशांत तुम क्या गए, हिंदू-मुसलमान का खेल शुरू हो गया

ब्यूरो रिपोर्ट
#कोरोना_संक्रमण_काल में पहले #इरफान_खान, फिर #ऋषि_कपूर और अब #सुशांत_सिंह_राजपूत जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं का दुनिया से अलविदा होना न सिर्फ #बॉलीवुड, बल्कि #भारतीय_फिल्मों के फैन्स के लिए भी बड़ा झटका है। मगर इस सदमे के माहौल में वे लोग भी सक्रिय हो गए हैं, जो हमेशा हर घटना को #हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में #मुबई_पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुदकुशी की है। इसके कारणों की तलाश जारी है। मुंबई में रहने वाली राजपूत की बहन की मानें तो उनके भाई पिछले छह महीने से #औसाद में थे और दवाइयां चल रही थीं। किन कारणों से वे औसाद में गए ? चूंकि सोमवार की शाम को ही सुशांत सिंह राजपूत का #अंतिम_संस्कार हुआ है, इसलिए मुंबई पुलिस अभी इस महत्वपूर्ण सवाल के जवाब के करीब नहीं पहुंची है। इसके विपरीत, बॉलीवुड को लेकर हिंदू-मुसलमान करने वालों ने इसे अलग रंग देना शुरू कर दिया है। कोरोना और #तबलीगी_जमात को लेकर अनर्गल बकवाद करने वाली महिला की बहन और फिल्म अदाकारा #कंगणा_रनावत और पाकिस्तानी गायकों को खुलेआम गरियाने वाले गायक अभिजीत ने सलमान खान, महेश भट्ट, करण जौहर सरीखे कुछ बड़े अदाकारों एवं निर्माता-निर्देशकों पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और दादागिरी करने को लेकर हमले तेज कर दिए हैं। इस बारे में टीवी रियॉलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से बॉलीवुड में सर्वाधिक भाई-भतीजावाद करने का आरोप करण जौहर और महेशभट्टर पर लगाया गया है। एक अन्य ट्वीट में बॉलीवुड के बड़े निर्माता-निर्देशकों में शुमार और सलमान खान के करीबी दोस्त साजिद नडियाड वाला को भी निशना बनाया गया है।


 इनकी देखा-देखी वे लोग भी सक्रिय हो गए हैं, जो हमेशा कट्टरवाद का विरोध करने वाले अभिनेताओं की मुखालफत करते रहे हैं। करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू ने कभी दीपिका पाडुकोण की नाक काटने का ऐलान किया था। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की न्यायिक जांच का मुद्दा उठाया है। यही नहीं जेएनयू छात्रों के समर्थन में खड़े होने पर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने को लेकर आंदोलन चलाने वालों ने सलमान, आमिर, करण जौहर, महेश भट्ट की फिल्मों का बहिष्कार करने को लेकर भी सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है।#JusticeForSushantSinghRajput.सलमान खान को बॉलीवुड का ‘दादा’ साबित करने के लिए पिछले चौबीस घंटे में यूट्यूब पर कई वीडियो डाले गए हैं। एक में आदित्य पांचोली का जिक्र करते हुए कहा गया है कि एक पार्टी में फिल्में नहीं चलने को लेकर जब सुशांत सिंह राजपूत और आदित्य पांचोली के बेटे से तू-तू मैं-मैं हुई तो सलमान से सुशांत को माफी मांगनी पड़ी।

हिंशु सेठ ने तो फिल्म दबंग-दो के दौरान समलान के भाई अरबाज व सुहैल खान से निर्देशक के हुए विवाद को भी इसमें घसीट लिया है।   बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम से बाहर हो चुके गायक अभिजीत ने टीवी न्यूज चैनल ‘आज तक’ पर सलमान खान की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके चलते ही विवेक ओबरॉय को आज तक अच्छी फिल्में नहीं मिल रही हैं। कंगणा ने ट्वीटर पर वीडियो डाल फिल्म ‘गली बॉय’ को घटिया और ‘छिछोरे’ को बढ़िया बताकर एक साथ कई लोगों पर निशना साधा है। जदयू विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज बबलू ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड मंे भरपूर भाई-भतीजावाद है। कुछ बड़े कलाकारों को सुशांत से खतरा था, इसलिए सुशांत को दरकिनार करने और फिल्में छिनने की साजिश चल रही थी, जिससे वह औसाद में चले गए। कभी शिव सेना में रहे कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने हाल के दिनों में सुशांत से सात फिल्में छीने जाने की बात की है। सुशांत के करीब रहे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनकी आत्महत्या को लेकर न्यायिक जांच की मांग उठाते हुए बॉलीवुड मेें भाई-भतीजावाद और गुंडा-माफिया का धन लगाए जाने का आरोप, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में लगाया है। इसके विपरीत फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बहाने सभी अपना एजेंडा साधने में लगे हैं, पर मिलना किसी को कुछ नहीं।