Education

22 साल के इफ्तिखार को लार्सन एंड टुब्रो कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर की नौकरी

यूनुस अलवी / नूंह ( मेवात )

मेवात इलाका भले ही देश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार है. यहां की शिक्षा दर भी देश में सबसे कम है. उसके बावजूद भी मेवात के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा हर मौके पर मनवाते रहे हैं. नूंह जिले के खंड पिनगवां का गांव शिकरावा आजकल काफी सुर्खियों में है. इस गांव के युवा देश ही नहीं विदेश तक मेवात और अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं.

हाल में जहां मात्र 22 साल 8 माह के इफ्तिखार हुसैन का लार्सन एंड टुब्रो कंपनी (एल एंड टी लि0) में बतौर मैकेनिकल इंजीनियर (जीईटी) के पद पर चयन हुआ है. एल एंड टी कंपनी भारत में मेट्रो, एयरपोर्ट, पावर प्लांट, रोड और ब्रिज बनाती है. जिसकी वजह से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है. अब से पहले जहां गांव शिकरावा का साजिद हुसैन लंदन की जगुआर लैंडरोवर कंपनी में बतौर लीड मैनेजर नियुक्त हुआ है, और शाहबाज भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो चुका है. अब गांव शिकरावा के बेटे ने इफ्तिखार हुसैन ने भी बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

इफ्तिखार हुसैन के पिता नासिर हुसैन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इफ्तिखार हुसैन ने हमारे संवाददाता से बताया कि उनके पिता नासिर हुसैन 20 साल से दिल्ली पुलिस में नौकरी कर रहे हैं. परिवार में एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं. उनके दादा बिजली बोर्ड में थे. अब वे रिटायर हों गए हैं.

इफ्तिकार हुसैन के चाचा लंदन में जगुआर कंपनी में लीड इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. बड़े चाचा हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे हैं. इफ्तिकार हुसैन का कहना है कि पिता ने पढ़ाई के लिए हमेशा उत्साह बढाया. उसने अपनी पढ़ाई आठवी तक मेवात मॉडल स्कूल पुन्हाना से की.नवीं से बारवी तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से की. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए उसको एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई भेज दिया था.