News

दाऊद इब्राहिम की मौत की खुशी मनाने वालों को मायूसी, मुंबई पुलिस एवं छोटा शकील ने खबर को फर्जी बताया

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत की खुशी मनाने वालों को मायूसी हुई है. मुंबई पुलिस एवं छोटा शकील ने खबर को फर्जी बताया है. नवभारत टाइम्स दिल्ली में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से छपी खबर में कहा गया है,‘‘अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसके अस्पताल में भर्ती होने की खबर फर्जी है. मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने खबर को गलत बताया है. उन्हांेने एनबीटी को बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास छोटा शकील पाकिस्तान में अपने घर में है, जिससे अंदाजा लगा कि खबर फर्जी है.’’

उधर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत के दावों के बीच छोटा शकील ने पूरे मामले पर सफाई जारी की है. छोटा शकील ने सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर बेबुनियाद है. न्यूज 10 में छपी एक खबर के मुताबिक, ’’ उन्होंने कहा, दाऊद के जन्मदिन पर अक्सर उसकी मौत की खबरें आती रहती हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.’’सूत्रों के मुताबिक, भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भी मौत की खबर का खंडन किया है.

ALSO READ दाऊद की पत्नी कौन है ? Who is David’s wife?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कराची में किसी अज्ञात शख्स ने दाऊद को जहर दे दिया. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये खबर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्रेंड कर रहा है.

यहां तक कि सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम की मौत का भी दावा किया गया. हालांकि छोटा शकील के जवाब के बाद सभी दावे खारिज हो गए हैं. 65 वर्षीय भगोड़ा डॉन दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए वर्षों से कराची में रह रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों घायल हुए थे. दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों की भी पुष्टि नहीं की गई है, क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण जहर हो सकता है.

ALSO READ क्या दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है ? Has Dawood Ibrahim been poisoned

हद यह कि एक मीडिया आउटलेट्स ने अपनी वेबसाइट पर यह खबर तक चला दी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की शक में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट मियांदाद को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है. जब कि मियांदाद के एक्स एकाउंट पर सब कुछ सामान्य है. उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीरों वाली आखिरी पोस्ट 8 दिसंबर को डाली थी.

यही नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ‘मौत की इच्छा’ रखने वालों ने यह तक दावा कर दिया कि उसे जहर दिए जाने की खबर से कहीं बवाल न पैदा हो इसके लिए पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिए गए. इसके विपरीत भारत की एक न्यूज एजेंसी की इस सिलसिले में खबर थी कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई के प्रदर्शन को लेकर उनके समर्थकों ने इंटरनेट सेवा बाधित किए जाने का आरोप लगाया है.