Culture

वर्क संस्था ने किया क्रिसमस पर चाय – बिस्कुटस वितरण

फरहान इसराइली, टोंक

वर्ल्ड आर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज टीम टोंक ने आज यीशु मसीह के जन्म की पूर्व संध्या पर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर सर्किल घंटाघर चौक पर गर्मागर्म चाय तथा बिस्कुट्स वितरण किए. वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली के नेतृत्व में वर्क मानव सेवा के अंतर्गत ये कार्य किया गया.असगर अली ने बताया कि हम ईसा मसीह से प्रेम करते हैं और उनकी दस आज्ञा का पालन करते हैं.।यीशु मसीह का जन्म चमत्कारिक तौर पर बिना पिता के हुआ था,जिस तरह बिना माता पिता के ह.आदम का हुआ.

यीशु मसीह ने कहा कि में ईश्वर का बंदा हूं,ईश्वर ने मुझे नबी बनाया है और मुझे किताब दी है.इस तरह का संदेश मार्क में “है इसराइल सुनो;प्रभु हमारा परमेश्वर एक ही प्रभु है”.असगर अली ने बताया कि संसार के साथ हमारे संबंध का आधार मानवता है,हम सब आदम -हव्वा या सव्यंभू मनु और शतरूपा की संतान हैं.
हम सब भाई भाई है,धर्म के आधार पर आपको किसी व्यक्ति से नफरत का अधिकार नहीं है,आप जिसके साथ रहते हैं उनके भी अधिकार और कर्तव्य होते हैं,ये बहुत पवित्र संबंध हैं.आपको मिलना भी होता है,खुशी गमी में शरीक भी होना होता है,धर्म में छूत छात नहीं है.

इस्लाम धर्म आपको शिर्क और गलत आचरण से रोकता है.इसी संदेश के साथ आज लोगो को चाय बिस्किट के साथ ये थोड़ी सेवा वर्क टोंक टीम ने की है,जिसमे सहयोग के तौर पर,बद्री जी गुर्जर, मारुफ नदवी,सैयद मश्कुर अली,गौरव, मिज़ान,असद इत्यादि रहे।ज्ञात रहे कि वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन हेतु सकल प्रयास कर रही है.वर्क का कहना है की सतयुग जब शुरू होगा,भारत विश्वगुरु होगा.