Muslim WorldTOP STORIES

शोएब मलिक, सानिया मिर्जा पर गंदे कमेंट करने वाले रामभक्त नहीं हो सकते

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

किसी के घर में मौत हो जाए अथवा किसी का परिवार टूट जाए, अच्छा नहीं माना जाता. हमेशा ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति रहती है. भारतीय संस्कृति में पीड़ितों के साथ खड़ा रहने की परंपरा रही है. मगर देश की गौरव रही सानिया मिर्जा की शादी टूटने की घटना ने उन लोगों को नंगा कर दिया, जो रामराज्य और राम के पद चिन्होंने पर चलने की दुहाई देते हैं.

ऐसे लोग शायद भूल गए कि उनके घर में भी मां-बहनें हैं और उनके साथ भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. सानिया की शादी टूटने और शोएब मलिक के दूसरी शादी करने पर ऐसे लोगों ने हदें पार कर दीं. इस बेशर्मी में हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी के कुछ लोग भी शामिल नजर आ रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा के नाम पर बने एक्स हैंडल हिमंता बिस्वा शर्मा सटायर से सानिया मिर्जा के बेटे के हवाले से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मैसेज किया गया है. लिखा है, सानिया मिर्जा और उसके ‘पाकिस्तानी बच्चे’ को किसी कीमत पर हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे. किसी के बेवकूफियों के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा.
सहमत है तो रिट्वीट करें.

इसी ट्वीट को कई अन्य हिंदूवादियों ने भी साझा किया है. उन्हें शायद पता नहीं कि ऐसी मांओं के बच्चे उन जैसे टुच्चों के सहारे नहीं जीते. उसकी मां के पास अरबों की जायदाद है और कई देशों में उनका ठिकाना. सानिया पर कीचड़ उछालने वाले जितना साल में कमाते होंगे, उतना उस जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एक झटके में खर्च कर देती होगी.

दीपक शर्मा नामक एक हैंडलर ने तो हद कर दी. सानिया मिर्जा को शोएब की रखैल बता दिया. मुसलमानों से नफरत की हवस में इसे यह तक याद नहीं रहा कि सानिया मिर्जा उनकी ही देश की बेटी हैं.दीपक शर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘‘शोएब मालिक ने सानिया मिर्जा को धक्के मारकर बाहर किया और अपनी चचेरी बहन से निकाह रचाया….

एक हिंदुस्तानी मुसलमान की बेटी को इस्तेमाल करके छोड़ दिया गया, और बुल्ले मुँह तक न खोल पा रह.क्या सानिया मिर्जा शोएब की रखैल बनना स्वीकारेंगी, वो भी हलाला के बाद?

हालांकि हैंडल हिमंता बिस्वा शर्मा सटायर जैसे लोगों को जवाब देने वाले भी कम नहीं हैं.जयका यादन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘‘मैंने देखा कि एक्स पर कुछ लोग कह रहे हैं कि किसी के भी ‘अय्याशी’ के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा. सानिया मिर्जा और उसके ‘पाकिस्तानी बच्चे’ को किसी कीमत पर भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए.

उन्होंने आगे लिखा है-‘‘अब मेरे दोस्तों ये बताओ सीमा हैदर का नाम सुना है क्या? सीमा हैदर ने भी अय्याशी पाकिस्तान में ही की थी और 4 बच्चे भी पैदा किए थे.’’ वह आगे लिखते हैं-‘‘आपने उसे तो शान से स्वीकार कर लिया. सीमा हैदर के तो 4 बच्चे स्वीकार और सानिया मिर्जा का एक भी स्वीकार नहीं. कमाल है कुछ भी बोलते हैं लोग!’’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक्स हैंडल से भी कमेंट साझा किया गया है, ‘‘ किसी के भी ‘अय्याशी’ के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा.सानिया मिर्जा और उसके “पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए.सहमत है तो रिट्वीट करें.’’

मारवाड़ी ठाकुर साहब एक्स हैंडल से तो इतनी बेशर्मी वाले ट्वीट हैं कि निश्चित है इसे पढ़कर उनके परिवार की महिलाएं शर्मासार हो गई होंगी. इसमें कहा गया है, ‘‘पाकिस्तानी बकरी बाज शोएब मलिक ने तीसरा निकाह करके सानिया मिर्जा की जिंदगी में आराम लिख दिया.अब सानिया को बकरी या घोड़ी नही बनना पड़ेगा.सानिया मिर्जा के पाकिस्तानी पति शोएब मलिक ने तीसरी सादी सना जावेद कर ली हैं.

टीएसटू इंडिया ने एक्स पर लिखा है, ‘‘आज मुझे यदुकुल नंदन,हिंदू हृदय सम्राट खेसारी लाल यादव की वो बात याद आ रहीं हैं जिसमें उन्होंने एक गाने के जरिए कहा था,हमारे हिंदुस्तान में बहुत बड़े बड़े खिलाड़ी सचिन, इरफान पठान, सलमान, शाहरुख खान जैसे बड़े हस्तियां हैं, लाखों मुसलमान हैं, फिर भी सानिया मिर्जा को पाकिस्तान में ही शादी करनी ही क्यों.

इसके एवज में सानिया मिर्जा ने खेसारी लाल यादव को जेल भिजवा दिया था. आज उस पाकिस्तानी ने सानिया को छोड़ के सना के साथ निकाह कर लिया.पाकिस्तानी पर भरोसा करना सानिया मिर्जा को भारी पड़ी गया.

रजनीश दुबे तो सानिया मिर्जा पर कमेंट करने के चक्कर में अपने परिवार की संस्कृति के खिलाफ चले गए. उन्हांेने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘इन जैसे पाकिस्तानी हरामियों के समर्थन में आमिर खान ने अपनी फिल्म पीके में एजेंडा के चलाया था कि पाकिस्तानी बहुत वफादार होते हैं, वे कभी धोखा नहीं देते…क्या आमिर खान इस पर कुछ बोलेगा?
क्या शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा नहीं दिया?कहां गया आमिर और अनुष्का के सरफराज का प्यार……सभी भारतीय कुछ लिबरांडुओं को छोड़कर उसी समय से यह बोलते आ रहे थे कि पाकिस्तानी विश्वास करने के लायक नहीं है. ये धोखा जरूर देगा.आखिर वही हुआ भी…….’’

जीतू बरडक ने लिखा है, ‘‘सानिया मिर्जा के जीवन से हमको घंटा फर्क नहीं पड़ता है. किसी भी हालत में इस पाकिस्तानी बच्चे को भारत की नागरिकता नहि मिलनी चाहिए ये कोई धर्मशाला थोड़ी है.’’ कोई इस जैसे टुच्चे से पूछे कि तुम्हारे अच्छे,बुरे से किसी को क्या फर्क पड़ सकता है ?

सभापति मिश्रा जैसे कुछ इस्लाम विरोधी लोगों को सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के बहाने इस्लामी व्यवस्था पर चोट करने का मौका मिल गया है. उन्हांेने एक्स पर बेहूदगी भरे अंदाज में लिखा,‘‘सानिया मिर्जा के पूर्व खसम ने तीसरी शादी कर ली है.अभी एक और की गुंजाइश है. बेचारी सानिया मिर्जा.’’

इसी तरह के वाहियात कमेंट डॉ सुधांशु त्रिवेदी सटायर नामक हैंडल से भी किए गए हैं. हैंडलर खुद को बीजेपी का वर्कर बता रहा है.

ALSO READ सानिया मिर्जा ने लिया खुला, शोएब मलिक ने सना जावेद संग रचाई शादी, परिजन नाराज