बनारस पुलिस की टुकड़ियों के साथ जमीयत यूथ क्लब ने परेड में लिया भाग
Table of Contents
मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली
देश के युवाओं विशेषकर मुस्लिम नौजवानों को अच्छा इंसान, अच्छा नागरिक और उनमें समाजसेवा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से गठित जमीअत यूथ क्लब ने कम समय में ही कई उपलब्धियां हासिल की हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जमीअत यूथ क्लब बनारस की टीम ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपना नाम रौशन किया है. जमीअत यूथ क्लब बनारस की टुकड़ी ने पुलिस विभाग की टुकड़ियों के साथ पुलिस लाइन परेड में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल लोगों का मन मोह लिया बल्कि प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किया.
उच्च अधिकारियों ने खूब सराहना की
जमीअत यूथ क्लब बनारस के सचिव मोहम्मद रिजवान बनारसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्य टुकड़ियों की तरह हमारी 25 सदस्यीय टीम ने खालिद सईद के नेतृत्व में परेड में हिस्सा लिया. इसके साथ ही मौलाना नूरुल बशर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने आपदा प्रबंधन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जमीअत यूथ क्लब बनारस की इन प्रस्तुतियों पर उच्च अधिकारियों ने उसकी खूब सराहना की.
मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
मीडिया के नाम जारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर थे, जबकि जमीअत यूथ क्लब से सचिव मौलाना कारी अहमद अब्दुल्ला स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल हुए.जमीअत यूथ क्लब बनारस के इस सराहनीय प्रदर्शन से देशभर में जमीअत उलमा-ए-हिंद के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उसके पदाधिकारियों की ओर से बधाई दी गई है.
महमूद मदनी ने खुशी का इजहार किया
इस अवसर पर जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ने अपने संदेश में कहा कि 26 जनवरी की परेड में सिविल लाइन और पुलिस परेड के साथ हमारे यूथ शामिल हुए, मैं जमीअत यूथ क्लब के पदाधिकारियों हाफिज अब्दुल्ला, रिजवान और बनारस के सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से बधाई देता हूं.उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए बहुत खुशी का अवसर है और जमीअत यूथ क्लब के युवाओं को प्रेरित करने का सुनहरा अवसर है.
युवाओं का साहस और संकल्प बढ़ेगा
दारुल उलूम देवबंद के शेख-उल-हदीस और मोहतमिम (कुलपति) हजरत मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने अपने संदेश में कहा कि यह बहुत खुशी का अवसर है. इंशाअल्लाह, इससे इन युवाओं का नाम रौशन होगा और उनका साहस एवं संकल्प भी बढ़ेगा.
बुजुर्गों का सपना सच होता प्रतीत हो रहा है
जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने अपने संदेश में कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद के बुजुर्गों का सपना सच होता प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैं बस पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.जमीअत यूथ क्लब के कमिश्नर मौलाना कलीम उल्लाह साहब कासमी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह खबर न केवल जमीअत यूथ क्लब बल्कि जमीअत उलेमा-ए-हिंद के सभी पदाधिकारियों को प्रेरित करने वाली है.