सऊदी प्रिंस सलमान मुसलमान हैं भी या नहीं शक है: मौलाना साजिद रशीदी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
मिशन 30 के नाम पर सऊदी मोहम्मद प्रिंस द्वारा लिए जा रहे है फैसलों के विरोध में अब आवाजें उठने लगी हैं. पवित्र मक्का और मदीन को लेकर दुनियाभर के मुसलमानों की खास आस्था है, पर पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर जिस तरह वहां सिनेघर और शराबखाना खुलवाए गए, प्रिंस सलमान के विरोधियों की तादाद बढ़ गई है. इसकी परवाह किए बगैर प्रिंस सलमान ने एक और विवादास्पद फैसला सुनाया है.
सोशल मीडिया पर चल रखी खबरों पर यकीन करें तो सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रमजान से पहले मस्जिदों में इफ्तार पर रोक लगा दी है.यही नहीं हाल के दिनों में उन्हांेने मक्का की पवित्र मस्जिदों को लेकर भी कई की बंदिशें जारी की हैं.
ALSO READउमरा हज यात्रियों के लिए नए नियम: बड़े बैग, यात्रा बैग और खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध
मक्का में नए नियम: ग्रैंड मस्जिद में बच्चों की घुमक्कड़ी पर प्रतिबंधित
मुस्लिम स्पेस नामक एक ट्वीटर हैंडल ने एक्स पर कथित सउदी सरकार का आदेश साझा करते हुए लिखा-‘’सऊदी मोहम्मद बिन सलमान ने रमजान से पहले मस्जिदों में इफ्तार पर रोक लगाई.’’‘‘वहाबी मंत्रालय ने इमामों और मुअज्जिनों को इफ्तार के आयोजन के लिए वित्तीय दान एकत्र करने पर प्रतिबंध के आदेश भी जारी किया है.’’
सऊदी: मोहम्मद बिन सलमान ने रमज़ान से पहले मस्जिदों में इफ्तार पर रोक लगाई।
— Muslim Spaces (@MuslimSpaces) March 1, 2024
वहाबी मंत्रालय ने इमामों और मुअज्जिनों को इफ्तार के आयोजन के लिए वित्तीय दान एकत्र करने पर प्रतिबंधि के आदेश भी जारी किया है।
गैरमतलब है की सऊदी में 70 वर्षों में पहली शराब की दुकान खुली है। सऊदी इजरायल… pic.twitter.com/k6DnA1kHnJ
इसमें आगे लिखा है-‘‘गौरतलब है कि सऊदी में 70 वर्षों में पहली शराब की दुकान खुली है. सऊदी इजरायल से रिश्ते सामान्य करना चाहता है. मोहम्मद बिन सलमान यमन के लाल सागर की नाकाबंदी से बचने के लिए इजरायल को अपने भूमि मार्ग भी प्रदान कर रहा है. वहाबी ‘मौलाना’ सऊदी नागरिकों को फिलिस्तीन पर चुप रहने की सलाह भी दे चुके हैं.’’
इजरायली हमले में गाजा में 30, 000 मुसलमानों के मारे जाने पर सऊदी अबर के चुप रहने पर एआईएमआईएम के सदर ओवैसी ने भी सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने लिखा है-‘‘30 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं 20 लाख की आबादी में 14 लाख लोग बेघर हो गए हैंण् जिनको अल्लाहﷻ ने सब कुछ दिया है वो गूंगे बन कर बैठे हैं.
30 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, 20 लाख की आबादी में 14 लाख लोग बेघर हो गए हैं. जिनको अल्लाहﷻ ने सब कुछ दिया है वो गूंगे बन कर बैठे हैं: @asadowaisi pic.twitter.com/mW2LPTVddY
— Journo Mirror (@JournoMirror) March 2, 2024
गरमागर्म बयानबाजी के लिए मशहूर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी प्रिंस सलमान के विवादास्पद फैसले को लेकर कुछ ज्यादा ही खफा हैं. उन्हांेने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से बात करते हुए यहां तक कह दिया-‘‘प्रिंस सलमान मुसलमान हैं या नहीं मुझे शक है. यहूदी की औलाद भी हो सकते हैं.’’
पाकिस्तान अनटोल्ड ने एक्स पर इंटरव्यू का एक वीडियो साझा किया है जिसमें मौलाना साजिद रशीदी कहते दिखाई दे रहे हैं-‘‘ प्रिंस सलमान दीन, कुरान और पैगंबर से हटकर काम कर रहे हैं. सऊदी में बुर्का से प्रतिबंध हटा दिया, मक्का-मदीना में सिनेमाघर और शराब खाना खुलवा दिया.’’
"…Saudi crown prince is a b@stard child of a Jew…"
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) March 2, 2024
– Indian Moulanapic.twitter.com/0oNabMybeu
प्रिंस सलमान के खिलाफ ऐसी ही आवाजें कई अन्य जगहों से भी उठने लगी हैं. हालांकि, विजन 30 के तहत विकास को लेकर जब तक प्रिंस सलमान विकास की बातें करते रहे , मुसलमान सराहते रहे, पर उनके खुलापन की नीतियां ने विरोधियों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ा दी है.