News

असदुद्दीन ओवैसी के करीबी AIMIM नेता की हत्या में सनसनीखेज खुलासा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, गोपालगंज ( बिहार)

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश सचिव अब्दुस सलाम उर्फ ​​असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस के समक्ष रिमांड पर लिये गये संदिग्ध ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पंचायत के वर्तमान मुखिया अब्दुस सलाम उर्फ ​​असलम मुखिया के प्रतिद्वंद्वी परवेज आलम उर्फ ​​छोटे मुखिया पर साजिश के तहत हत्या कराने का आरोप है.

पुलिस ने यह खुलासा रविवार को जेल से रिमांड पर लिये गये मुख्य नामजद आरोपित फहीम उर्फ ​​सद्दाम के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर किया है. फिलहाल चुराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ ​​छोटे मुखिया फरार हैं. एसपी सोरन प्रभात ने हत्याकांड का खुलासा करने का दावा करते हुए बताया कि मुखिया परवेज आलम उर्फ ​​छोटे, उसका भाई महताब आलम उर्फ ​​लाल बाबू और आरिफ उर्फ ​​सोना फरार हैं.

पुलिस की एसटीएफ और एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. कोर्ट से कुर्की आदेश लेने की प्रक्रिया भी चल रही है. एसपी ने बताया कि फहीम उर्फ ​​सद्दाम को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने साजिश के तहत हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उन्होंने मामले में प्राथमिकी अभियुक्तों की संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बता दें कि अब्दुस सलाम उर्फ ​​असलम मुखिया हत्याकांड में नगर थाने की पुलिस और एसआईटी अब तक चार नामजद आरोपियों को जेल भेज चुकी है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव निवासी फिरोज आलम, मुहम्मद आद और मुहम्मद शकूर शामिल हैं, जबकि तकिया याकूब गांव के फहीम उर्फ ​​सद्दाम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.