स्वरा भास्कर मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डालने और बदतमीजी करने पर क्या बोलीं ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी समाज की उन बुद्धिजीवियों में जो बिजनौर की घटना को लेकर बेहद गुस्से में हैं. उन्हांेने इसे अपराध और शर्मनाक बताया है.दरअसल, मामला यह है कि गत दिनों बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछउत्पातीतत्व स्कूटी पर अस्पताल से दवाई लाने जा रहे दानिश, बुर्का पहनी उसकी मां और बहन को न जबरन रंग लगाया, उन्हें पानी से सराबोर भी किया. मना करने पर दानिश की मां से छेड़छाड़ की गई और शरारती तत्वों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए.
हालांकि, घटना सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुई कि पुलिस एसपी को जांच के आदेश देने पड़े.दानिश की शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने कार्रवाई की और इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार किए गए एक शख्सत अनिरूद्ध के बारे में दावा किया गया है कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है.
इसके तुरंत बाद ही बिजनौर से ऐसी एक और खबर सामने आई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पोस्ट करने वाले ने दावा किया है कि मय्यत से लौटती दो बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाओं को जबरन रंग लगाया गया.
Leave Hindu Muslim Angle !
— Mir'khan 🍁 (@iamarshadalii) March 24, 2024
विचार करिए अगर अस्पताल से आई स्त्री के साथ ऐसी हालत में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती की जाए तब प्रक्रिया क्या होनी चाहिए ? यह बात छोड़ दो कि वह हिंदू परिवार से है या मुस्लिम परिवार से है ! बस यह सोचो वह पीड़ित हैं!#Holi2024pic.twitter.com/l2E7OSv9CV
इन घटनाओं के प्रति लोगों मंे भारी गुस्सा है. चूंकि यह होली के दिन नहीं, बल्कि होली के एक-दो दिन पहले हुई, इसलिए भी इसे लेकर भारी गुस्सा देखा जा रहा है.दानिश से संबंधित वीडियो फ्रंटलाइन की पत्रकार इस्मत आरा ने अपने एक्स पर साझा किया है.
साथ में टिप्पणी की है-‘‘वीडियो में पुरुषों के एक समूह को धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच एक मुस्लिम व्यक्ति और दो महिलाओं को जबरदस्ती होली के रंग लगाते हुए और उन्हें परेशान करते हुए दिखाया गया है. ऐसा ही होता है जब कोई मुख्यमंत्री खुलेआम अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी कट्टरता का प्रदर्शन करता है.’’
This is criminal physical assault, bullying & plain wrong! Shameful that this is what Hindu festivities are for mobs who have impunity from the highest powers in the land. This looking good on you?? @myogiadityanath @myogioffice @PMOIndia_RC @PMOIndia @narendramodi @Uppolice https://t.co/JDkIXYQKGU
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2024
इसपर इस्मत आरा की टिप्पणी और वीडियो को टैग करते हुए अभिनेत्री ने अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्हांेने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करने के साथ लिखा-‘‘यह आपराधिक शारीरिक हमला, धमकाना और बिल्कुल गलत है! यह शर्मनाक है कि हिंदू उत्सव उन भीड़ के लिए हैं जिन्हें देश की सर्वोच्च शक्तियों से छूट प्राप्त है. ये आप पर अच्छा लग रहा है??’’इस घटना को पाकिस्तान की मीडिया में भी जगह दी गई है और घटना की आलोचना की गई है.