सैफ अली खान की बुआ नहीं होतीं तो सानिया मिर्जा टेनिस स्टार नहीं बन पाती
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारत की टेनिस स्टार रहीं सानिया मिर्जा ने एक बड़े रहस्य से पर्दा उठाया है. उन्होंने वो बातें लोगों से शेयर कीं हैं जिसकी वजह से वह टेनिस स्टार बन पाईं.आम तौर से यह माना जाता है कि टेनिस के खेल में सानिया मिर्जा को उनके पिता लेकर आए हैं. सानिया उनकी वजह से टेनिस के खेल में आ पाई है. मगर सानिया मिर्जा ने इस बारे मंे कुछ और ही बातें बताई हैं.
बीबीसी की सर्वप्रिय सांगवान के साथ एक इंटरव्यूम में उन्हांेने न केवल टेनिस को लेकर बातें कीं, समाज में लड़कियों, सोशल मीडिया पर वक्त बिताने वाले युवा वर्ग को लेकर भी खुलकर चर्चा की.तकरीबन सवा बाहर मिनट के इस इंटरव्यू में सानिया मिर्जा ने खुलासा किया कि उनके दोस्तों का दायरा बहुत छोटा है. उनके जो भी दोस्त हैं, वे कम से कम पंद्रह साल पुराने हैं.
ALSO READ
सानिया मिर्जा: मुश्किलों का सामना करते हुए भी प्रेरणा बनीं!
Sania Mirza अंतरराष्ट्रीय टेनिस में एक्सपर्ट कमेंटेटर, आलोचक दंग
सानिया मिर्जा ने लिया खुला, शोएब मलिक ने सना जावेद संग रचाई शादी, परिजन नाराज
सानिया मिर्जा ने इंटरव्यू में बताया कि वह जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करतीं. खुलते-खुलती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपके ऐसे दोस्त होने चाहिए जो सच को सच कह सकें. उन्होंने कहा कि पैसा और शोहरत लग्जरी चीजें हैं. दोस्त अच्छे होने चाहिए.
सोशल मीडिया पर वक्त बिताने वाले युवा वर्ग की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह वास्तविक दुनिया नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस होता है जब आप किसी को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जाते और केवल चर्चा में आने के लिए सोशल मीडिया में उनपर भद्दे कमंेट करते हैं.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि खेल के आखिरी दस सालों मंे उनमें काफी बदलाव आया है. अब वह अधिक सहनशील हो गई हैं. सानिया मिर्जा ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि बच्चे की वजह से उनमें सहनशक्ति बढ़ी है. अब वह किसी चीज को करने या बोलने से पहले सोचती हैं.
बीबीसी से इंटरव्यू के दौरान सानिया मिर्जा ने अपने खेल जीवन पर खुलकर बात की. यहां तक कि खेल छोड़ने की वजह भी बताया और यह भी बताया कि वह कैसे सैफ अली खान की बुआ की वजह से टेनिस खेल में आईं.
सानिया मिर्जा ने कहा कि मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे कहें कि कब छोड़ोगी. मैं चाहती थी कि लोग पूछें कि क्यों खेलना छोड़ दिया. जब मैंने नहीं खेलने का निर्णय लिया तो लोगों ने इसकी वजह पूछी.
सानिया मिर्जा ने कहा कि वह एक साल से खेल छोड़ने की प्लानिंग कर रही थीं.उन्होंने कहा कि उनकी तीन-तीन इंज्यूरी है. रेस्ट नहीं कर पा रही थीं. लोग मुझे केवल फाइनल में देखते थे, पर यह नहीं जानते थे कि वह किस कष्ट में हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे लिए शांति जरूरी है. महबही अभ्यास से उन्हें सुकून मिलता है. ऐसा क्यों है, इसके बारे में मैंने ज्यादा गौर नहीं किया.बीबीसी से साक्षात्कार में उन्होंने टेनिस खेल की दुनिया में कदम रखने का खुलासा किया. उन्हांेने बताया कि वह हैदराबाद में जिस स्कूल में पढ़ती थीं, उसकी प्रिंसपल क्रिकेटर नवाब पटौदी की बहन और सैफ अली खान की बुआ थीं.
BBC exclusive: सानिया मिर्ज़ा ने साक्षी मलिक, विनेश फौगाट पर प्रतिक्रिया दी, सैफ़ अली खान की बुआ ने कैसे उन्हें टेनिस की तरफ़ भेजा..और भी कई अनछुए पहलुओं पर उन्होंने बात की.. pic.twitter.com/tHHwuDwuLB
— Sarvapriya Sangwan (@DrSarvapriya) April 12, 2024
सैफ अली खान की बुआ उन्हें अक्सर बुलाकर खेलने को कहती थीं. उन्हें खेल के लिए बाहर जाने के लिए प्रेरित करती थीं. वह इकलौती ऐसी प्रिंसपल होंगी,जो बच्चे को पढ़ने से ज्यादा खेलने के लिए प्रेरित करती थीं. सानिय मिर्जा ने कहा कि वह न होतीं तो टेनिस खिलाड़ी नहीं बन पातीं. इससे पहले मेरी क्लास में सौ प्रतिशत उपस्थिति रहती थी. सानिया मिर्जा ने कहा कि छोटे-छोटे माइल स्टोन से ही इतिहास बनता है.