Religion

कुरान की बेइज्जती करने वाले ‘एक्स समीर’ को गिरफ्तार करने की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ArrestExMuslimSameer

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है. इसकी वजह है एक शख्स का वह वीडियो जिसमें वह कुरानशरीफ जैसी पुस्तक को जूते से रौंदता दिख रहा है.हालांकि, वीडियो देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि पुस्तक का कवर कुरान जैसा दिखने के बावजूद वास्तव मंे वह कुरानशरीफ है या नहीं, कहना मुश्किल है.

मगर इसका एक्स हैंडल देखकर साफ पता चलता है कि खुद को ‘ह्यूमनिस्ट’ कहने वाला यह बंदा सनातनी है और इसका उठना बैठना आर्य समाजियों के बीच है.इस हैंडल के नाम से ऐसा लगता है कि यह कभी मुसलमान रहा होगा. मगर बातों से ऐसा नहीं लगता. इसकी बातंे ऐसी हैं जैसे किसी ‘बंदर के हाथ’ अस्तुरा लग गया हो.

हमेशा अर्धकचरा ज्ञान खुद के लिए भी और समाज के लिए भी खतरा होता है. ‘जितेंद्र त्यागी’ और नार्वे में मारा गया कुरान विरोधी, इसके बेहतर उदाहरण हैं.कोई भी धर्म किसी अन्य धर्म की बेइज्जत और खिल्ली उड़ाने की इजाजत नहीं देता. इस्लाम में आयत है ‘लकुम दीनोकुम वल यदीन’ यानी ‘तुम अपना मजहब मानो मैं अपना.’ यह सभी धर्म के सूत्र हैं. यदि ऐसा नहीं होता तो पूरी दुनिया में न केवल लोग एक दूसरे के मजहब के मानने वालों के खून के प्यासे होते, बल्कि हर जगह किसी न किसी का धर्मग्रंथ जलाया जा रहा होता.

अभी इजरायल और हमाम में जंग चल रही है. करीब 36 हजार आम फिलिस्तीनियों को इजरायली सेना मार चुकी है. पूरी दुनिया में इजरायल के प्रति आक्रोश है, पर इस बीच कहां, किसने देखा कि लोग जूज के धर्मग्रंथ को जला रहे हैं ?

एक्स समीर टाइप दो-चार सिर फिरे होते हैं, जो समय-समय पर बेहूदा हरकतें कर तेजी से उभरते हैं, फिर दीये की तरह समाप्त हो जाते हैं. एक्स पर अरेस्ट एक्स मुस्लिम समीर ट्रेंड करने पर इसके हैंडल को खंगालने से पता चला कि इस बंदे को किसी वजह से इस्लाम से चिढ़ है. इसलिए कभी यह निकाह का मजाक बनाता दिखता है तो कभी हलाल का. इसके एक पोस्ट से पता चलता है कि इसने एक अखिल भारतीय एक्स मुस्लिमन एसोसिएशन नाम का कोई संगठन भी बना रखा है.

इसने इसपर 9690939440 से अपना नंबर भी शेयर कर रखा है. यह नंबर कितना सही है ? मुस्लिम नाउ की ओर से इसपर रिंग कर जांचने की कोशिश नहीं की गई. ऐसा इसलिए कि इस्लाम के नाम पर इसके द्वारा बवाल मचाने के बाद निश्चित ही यदि यह नंबर सही है तो, किसी न किसी एजेंसी के सर्विलेंस पर होगा.

इस नंबर पर आने-जाने वाली काॅल ट्रैक हो रही होगी. ऐसे में इस नंबर पर काॅल करने का मतलब है, बेकार के झंझट मोल लेना. मगर इस शख्स की इस बेजा हरकतों से लोगों को यह यकीन है कि जितेंद्र त्यागी की तरह, यह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

रही बात अरेस्ट एक्स मुस्लिम मिस्टर समीर के ट्रेंडिंग की तो इसे लेकर लोग काफी गुस्से में हैं और लोग अपील कर रहे हैं कि इस ट्रेंडिंग वर्ड को इतना वायरल किया जाए कि वह अरेस्ट हो जाए. चूंकि इसके एक्स हैंडल पर कई वीडिया और तस्वीरें है जिससे इसकी शिनाख्त करने में पुलिस को कोई दुश्वारी नहीं होगी, इसलिए इसका जल्द पकड़ा जाना संभव है.

एक्स मुस्लिम समीर के खिलाफ कुछ ट्विट् से पता चला कि इसका संबंध उत्तराखंड से है. इसके बाद जब उत्तराखंड पुलिस का एक्स हैंडल टटोला गया तो इसमें एक्स मुस्लिम समीर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई किए जाने की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो मिस्टर समीर की हरकतें अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंची हैं या इसने जान-बूझकर खामोशी अपनाई हुई है. अभी लोकसभा चुनाव का सातवां चरण बाकी है.

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कुरानशरीफ जैसी पुस्तक को जूते से रौंदता दिख रहा है.
  • वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति खुद को ‘ह्यूमनिस्ट’ बताता है और आर्य समाज से जुड़ा हुआ है.
  • ‘एक्स समीर’ नामक इस व्यक्ति का सोशल मीडिया हैंडल इंगित करता है कि वह पहले मुस्लिम रहा होगा.
  • वीडियो वायरल होने के बाद #ArrestExMuslimSameer ट्रेंड हो रहा है और लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
  • ‘एक्स समीर’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप है.
  • पुलिस ने ‘एक्स समीर’ की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद है.

टिप्पणी:

यह घटना धार्मिक उन्माद और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश का एक खतरनाक उदाहरण है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना.