NewsTOP STORIES

निर्धन मुसलमान अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं तो करें इस नंबर पर फोन

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, हैदराबाद

महिला उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, हुनर के विकास और बेरोजगारी पर काम करने वाली हैदराबाद की गैर सरकारी संस्था सफा बैतुल माल ने गरीबों और निर्धन मुसलमानों के लिए एक अहम कदम उठाया है.बढ़ती बेरोजगारी और बजट में धार्मिक अल्पसंख्यकों की उपेक्षा के चलते यह लगभग तय हो चुका है कि यदि समाज के कुछ लोग आगे नहीं आए तो मुसलमानांे की एक बड़ी आबादी के दुर्दिन शुरू हो जाएंगे.

ऐसे में हैदराबाद के एनजीओ सफा बैतुल माल ने बड़ा कदम उठाते हुए गरीब मेहनती मुसलमानांे को उन्हें उनके पैर पर खड़ा करने का बीड़ा उठाया है.सफा बैतुल माल ने मोबाइल नंबर 8600786803 जारी कर समाज के बुद्धिजीवियों से अपील की है कि कोई भी मेहनी गरीब मुसलमान अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है, वह उनके माध्यम से दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकता है.

सफा बैतुल माल ने ऐसे लोगों को फल-फ्रूट की रेहड़ी और ठेला लगाने के लिए आर्थिक मदद करने की योजना बनाई है. जरूरतमंदों से अपील की गई है कि वे तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें ताकि उनके रोजगार के लिए इंतजाम किया जा सके.

हालांकि, सफा बैतुल माल ने अपनी अपील में इसका खुलासा नहीं किया है कि उसकी यह स्कीम केवल हैदराबाद के निर्धन मुसलमानों के लिए है या देश के बाकी हिस्से के गरीब मुसलमानांे के लिए भी है. वैसे, सफा बैतुल माल की ओर से जारी नंबर 8600786803 पर फोन कर सहायता लेने से लेकर हर तरह की जानकारी प्राप्त की सकती है.