Muslim World

पाकिस्तान के चर्चित मौलाना तारिक जमील ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, हराम – हलाल पर बहस शुरू

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्लामाबाद

अपने खास अंदाज ए बयानगोई के लिए महशूर पाकिस्तान के इस्लामिक स्काॅलर मौलाना तारिक जमील और उनके बेटे को लगता है कि उनके सिर के बाल झड़ रहे हैं और वह गंजे हो रहे हैं. इससे बचने के लिए उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

प्रसिद्ध पाकिस्तानी इस्लामिक विद्वान मौलाना तारिक जमील के हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर हैं. मजे की बात है कि पिता के साथ बेटे ने भी हेयर ट्रांसप्लांट कराया है.

इंस्टग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में मौलाना तारिक जमील और उनके बेटे मौलाना यूसुफ जमील कराची के अलखलीज क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांटेशन कराने के लिए जाते नजर आ रहे हैं. उनके क्लिनिक पर पहुंचने पर वहां डाॅक्टर सहित कई लोग नजर आ रहे हैं.

डॉ. इरफान अलखलीज क्लीनिक नामक एक इंस्टग्राम अकाउंट ने मौलाना तारिक जमील की क्लिप शेयर की, जिसमें उन्हें अलखलीज क्लीनिक के हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. इरफान अली शेख के साथ हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के बारे में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.

इंस्टा पोस्ट का शीर्षक है “हेयरलाइन के बारे में मौलाना तारिक जमील साहब से चर्चा.”हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में मौलाना तारिक जमील का क्लिनिक के कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करते और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करते देखा जा सकता है.

तारिक जमील को सर्जिकल कैप पहने और सर्जन के लिए एक करेंसी नोट पर हस्ताक्षर करते हुए भी देखा जा सकता है. इसी के साथ यह बहस भी शुरू हो गई है कि इस्लाम में हेयर ट्रांसप्लांट कराना हराम है या हलाल ? कराना चाहिए या इसकी मनाही है ? इस विषय पर जानकारी हांसिल करने के लिए मुस्लिम नाउ ने एक विस्तृत लेख छापा है. इसे पढ़ने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें.

हेयर ट्रांसप्लांट कराना इस्लामी नजरिए से जायज है ?

One thought on “पाकिस्तान के चर्चित मौलाना तारिक जमील ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, हराम – हलाल पर बहस शुरू

Comments are closed.