News

स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा: 44 मुस्लिम लड़कियों की गिरफ्तारी से उलेमा में हलचल, मौलाना ने दी सलाह

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मेरठ

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर पुलिस छापेमारी के बाद मुसलमानों के एक वर्ग में खलबली सी मची हुई. यहां तक कि इस वारदात ने उलेमा को भी भीतर से हिला दिया है. दरअसल, इसकी वजह है पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई 50 लड़कियों से 44 मुस्लिम हैं, जो आपत्तिजनक स्थिति मंे पाई गईं. इस्लामिक विद्वान और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के वरिष्ठ नेता मौलाना सज्जाद नौमानी ने तो इस वाक्ये से इस कदर परेशान हैं, एक वीडियो बनाकर न केवल अपनी जेहनी परेशानी का इज्हार किया है, बल्कि मुस्लिम कौम को अपने बच्चों को लेकर विशेष सतर्कता बरने की चेतावनी दी है.

जतक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पा और रेस्टोरेंट से पकड़ी गई तकारबन सभी लड़कियां कॉलेज और स्कूल यूनिफॉर्म में थीं. जहां से पकड़ी गईं वहां बीयर के केन और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. कुछेक लड़कियां अपने पुरूष मिश्र के साथ थीं. पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी.
आज तक की खबर में आगे कहा गया है-‘रेस्टोरेंट के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह रेस्टोरेंट अवैध रूप से चल रहा था. इसके पास फूड डिपार्ट द्वारा जारी लाइसेंस नहीं था.’’

इस घटना पर एक न्यूज वेबसाइट ‘समर नीति न्यूज’ ने विस्तृत रिपोर्ट छापी है. बताया है यह स्पा और रेस्टोरेंट मुफ्फरनगर शहर के बीचो-बीच महावीर चैक पर स्थित है. मौलाना सज्जाद नौमानी इस घटना को लेकर इस लिए भी चिंतित हैं यह इलाका मुस्लिम बहुल है और ऐसी जगह पर मुस्लिम लड़किया आपत्तिजनक हालत में पाई गईं.

‘समर नीति न्यूज’ में आगे कहा गया है-‘‘पकड़ी गई सभी लड़कियां एक नामचीन शिक्षण संस्थान की हैं. कैफे काॅनर डाॅर्क जोन से 20 लड़के और लड़किया बुरी स्थिति में पाई गईं.इस छापेमारी में सात लड़कियां मिलीं. उनके अभिभावकों को बुलाकर लड़कियों को सौंप दिया गया. इस मामले में एक दंपति रूखसार और उसके पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *