#HappyBirthdayPMModi पर भारी पड़ा #NationalUnemploymentDay , लोकप्रियता पर उठे सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना 70 वां जन्मदिन ताउम्र याद रहेगा। इससे पहले उनके किसी जन्मदिन पर उनकी कार्यशैली की शायद ही इतनी खिल्ली उड़ाई गई हो। उनपर निशाना साधने के लिए सोशल मीडिया पर पैरोडी,कार्टून आदि साझा करने का दिनभर सिलसिला चला।
ट्वीटर पर गुरूवार को दिनभर #NationalUnemploymentDay , #HappyBirthdayPMModi एवं #RespectYourPM ट्रैंड होता रहा। 17 बजकर 17 मिनट तक #NationalUnemploymentDay में सबसे उपर था। जब कि दूसरे नंबर पर #HappyBirthdayPMModi एवं तीसरे नंबर पर #RespectYourPM । #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस 1.15 मिलियन बार ट्वीट किया गया। इसके मुकाबले प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर दिया जाने वाला संदेश 470 हजार एवं #RespectYourPM 11.1 हजार बार ट्वीट किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर सुबह से शुभकामना संदेश देने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस सूची में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड, मोदी के कैबिनेट के साथी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा सिनेमा, साहित्य आदि विभिन्न क्षेत्रों की चर्चित शख़्शियतें शामिल हैं। दूसरी तरफ, इससे कहीं अधिक जोश उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाने वालों में दिखा। चर्चित वकील प्रशांत भूषण, उर्दू के नामचीन शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस में रूचि दिखाई। कांग्रेसी बेरोजगार दिवस मनाने में आगे रहेे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस मनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर प्रचार चल रहा था। इसका असर रहा कि देशभर में धरना-प्रदर्शन आयोजित किए गए। फिर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं। मोदी की कार्यशैली पर तंज कसने वाले तरह-तरह के वीडियो डाले गए। सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले जनता का ऐसा मूड उनकी मन की बात के दौरान देखा था। मोदी को लाइक से कई गुणा अधिक डिस्लाइक मिले थे।
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक