Muslim World

Maharashtra तबलीग़ जमातियों पर हमला, कई की हालत गंभीर, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

मीडिया के भ्रामक प्रचार से गलत फहमियां पैदा हुईं

pic social media

महाराष्ट्र के बीड़ जिले में तबलीग़ जमात के काफिले पर हमला किया गया। जमाती गाड़ी में सवार होकर एक मय्यत में शरीक होने जा रहे थे। हमलावरों ने गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जमातियों की बेरहमी से पिटाई करने से उन्हें गंभीर हालत में भीड़ के अंबाजागाई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है।
 घटना दो दिन पहले की है, पर आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र पुलिस की ओर से ‘गाजिए-दक्कन’ ट्वीटर हैंडल से आश्वस्त किया गया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आतंकी कार्रवाई को अंजाम देने वाले गिरफ़्त में होंगेे। एक अन्य ट्वीटर हैंडल ‘शो मर्सी’ ने कहा-‘हमें महाराष्ट्र पुलिस की क्षमता पर भरोसा है। बीड़ पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। ऐसी घटनाएँ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने के लिए जान-बूझकर अंजाम दी जा रही हैं।’’

रात के अंधेरे में हमला

pic social media

घटना के संबंध में एक मराठी दैनिक में छपी खबर के अनुसार, तबलीग़ जमात के लोग एक गाड़ी में सवार होकर हाफ़िज़ सिद्दीक की मय्यत में शामिल होने बीड़ जिले के अंबाजोगाई जा रहे थे। धारूर में अचानक गाड़ी खराब हो गई। तब रात के नौ बज रहे थे। इस बीच अंधेरे में कुछ लोगों ने उनपर लाठी-दंडों से हमला कर दिया। जमातियों की पिटाई के साथ उनकी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। हमले में निजाम काजी, सुहेल तंबोली, लईक इनामदार, असलम अथर आदि गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अंबाजोगाई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पूर्व आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने महाराष्ट्र पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

दुष्प्रचार से पनपे नफरती बीज
 
दरअसल, ऐसी घटना की पहले से उम्मीद की जा रही थी। नफरती गिरोह ने कोरोना संक्रमण की शुरूआती दौर में जिस तरह इसे विस्तार देने का आरोप तब्लीगियों के सिर मढ़ा तथा मीडिया में इसका अनर्गल प्रचार किया गया । उससे एक वर्ग विशेष में तब्लीगियों के प्रति नफरत के बीज पनपने लगे। जबकि मुंबई, दिल्ली, लखनऊ एवं चेन्नई हाई कोर्ट कोरोना संक्रमण फैलाने के मामले में तबलीग़ जमात को क्लीन चिट दे चुकी है। साथ ही स्पष्ट किया कि मीडिया के भ्रामक प्रचार से उनके प्रति गलत फहमियां पैदा हुईं। कोरोना संक्रमण इनके कारण नहीं फैला।

जमातियों से नहीं सरकार की नासमझी से फैला कोरोना
 
कोरोना संक्रमण का देश में भयंकर स्तर पर विस्तार हुआ है। दरअसल, इसके लिए सरकार की लापरवाहियां जिम्मेदार हैं। मौजूदा स्थिति है कि एक दिन में 96 हजार से उपर मामले आ रहे। पिछले एक महीने में ऐसा कोई दिन नहीं  जिसमें संक्रमण से एक हजार से अधिक लोगों की मौत न हुई हो। आज की तारीख में कारोना संक्रमण के कुल मामले 5.12 मिलियन एवं मौतें 83,198 हैं। इसके बावजूद गर्त में पहुंच चुकी अर्थव्यवस्था को उपर लाने के चक्कर में देश की तमाम गतिविधियों को पहले की तरह सामान्य कर दिया गया, जिससे संक्रमण एवं मौत का खतरा कई गुण बढ़ गया है।

Maharashtra दो मुस्लिम युवकों से ‘मॉबलिंचिंग’, पीटकर किया अधमरा

High Court Of Bombay अरनब गोस्वामी सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया को तब्लीगियों से माफी मांगनी चाहिए !

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक