Uncategorized

OIC ने गाजा के नुसेरत शिविर पर ‘भयानक’ इजरायली हमले की कड़ी निंदा की, दर्जनों लोगों की मौत

मुस्लिम नाउ,रियाद

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने गाजा पट्टी के भीड़भाड़ वाले नुसेरत शिविर में हुए इजरायली हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 33 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए. OIC ने इस हमले को “भयानक” करार देते हुए इसे फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे “संगठित आतंकवाद और निरंतर नरसंहार” का हिस्सा बताया.

अरबी में जारी एक बयान में OIC ने कहा, “यह कृत्य फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ चौदह महीने से अधिक समय से जारी संगठित आतंकवाद और नरसंहार का विस्तार है.”

यह हमला नुसेरत शिविर में एक डाकघर पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. यह इजरायली हमलों की एक लंबी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें गाजा पट्टी के घनी आबादी वाले शिविरों में कई निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. हालांकि, इजरायल का दावा है कि उसके हमलों का उद्देश्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों को निशाना बनाना है..

शुक्रवार को अल-अवदा अस्पताल में मृतकों के परिजन अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान परिजन रोते हुए कुरान की आयतें पढ़ते नजर आए.

सुहेल मत्तर, जिनके पोते और बहू इस हमले में मारे गए, ने कहा, “हर बार हमें उम्मीद होती है कि युद्धविराम होगा और हालात सुधरेंगे, लेकिन हर बार वे अपनी बात बदल देते हैं। उन्होंने हमारी आशा और सकारात्मकता को खत्म कर दिया है.”

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 14 महीनों से चल रहे इस संघर्ष में अब तक कम से कम 44,875 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 105,454 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

(रॉयटर्स से इनपुट के साथ)