दिल्ली दंगों के आरोपों के बीच कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट,विवादों में घिरी भाजपा
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी की घेराबंदी शुरू हो गई है. अब तक भाजपा पर दागियों को टिकट देने और समर्थन देने का आरोप लगता रहा है, अब कपिल मिश्रा जैसे विवादास्पद लोगों को टिकट देने पर इसपर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
हालांकि, कपिल मिश्रा कोई ऐसे इकलौते उम्मीदवार नहीं हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना जैसे प्रदेशों में भाजपा ने ऐसों को अपना उम्मीदवार बनाया है जिस पर एक वर्ग समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगता रहा है.
दंगाई मानसिकता वाले जिहादी कपिल मिश्रा करावल नगर सीट का चुनाव लगभग 20 से 25 हजार वोट से हारेगा।
— Raju verma (@VermarajuRaju) January 11, 2025
सेव कर लीजिए लीजिए इस ट्वीट को pic.twitter.com/fawpfs4gVj
कपिल मिश्रा भी ऐसे लोगों में शामिल है. दिल्ली दंगे के समय उनकी भूमिका बेहद संदिग्ध रही है. एक वर्ग का आरोप है कि कपिल मिश्रा के रचे जाल में फंस कर मुसलमान बदनाम हो गए.
यही नहीं कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल को देखें या इनकी क्षत्रछाया में चलने वाले कुछ सोशल मीडिया और उनके हैंडल को देख लें अस्पष्ट हो जाएगा कि यह व्यक्ति समाज को जोड़ने का काम कर रहा है या तोड़ने का. कपिल मिश्रा को जैसे ही बीजेपी से टिकट मिलने का ऐलान हुआ चंदन शर्मा जैसे विवादास्पद लोग सक्रिय हो गए.
मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा फैलाने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा ने करावलनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया।#kapilmishra pic.twitter.com/aAn7yMijm0
— Anzar Afaque (@AnzarAfaque) January 11, 2025
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने पर बीजेपी की आलोचना हो रहा है. उन्हें चुनाव में हराने की अपील की जा रही है. कपिल मिश्रा को दिल्ली का दंगाई बताया जा रहा है.
एक एक्स पर लिखा है-मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा फैलाने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा ने करावल नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया.
गांधी वादी राजू वर्मा टिप्पणी करते हैं-दंगाई मानसिकता वाले जिहादी कपिल मिश्रा करावल नगर सीट का चुनाव लगभग 20 से 25 हजार वोट से हारेगा.सेव कर लीजिए इस ट्वीट को.
सनातन ध्वजा वाहक🚩
— Manoj Kr.Srivastava (@sri_stuntman) January 11, 2025
गरीबों के मसीहा व राष्ट्रवादियों के आदर्श दिल्ली के चहेते @KapilMishra_IND कपिल मिश्रा जी को करावल नगर दिल्ली से विधायक बनने की ढेर सारी अग्रिम शुभकामनायें🌷
करावल नगर की है पुकार
कपिल मिश्रा अबकी बार✊#कपिल_मिश्रा pic.twitter.com/9MGFsvL5TW
दूसरी तरफ कट्टर मानसिकता वाले कपिल मिश्रा को टिकट जाने पर बेहद खुश हैं और उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा है-करावल नगर से प्रत्याशी बनने के लिए कपिल मिश्रा जी को हार्दिक शुभकामनाएं.
आपकी सफलता समाज और क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरणादायक साबित हो. आपकी मेहनत और सेवाभाव हमेशा जनहित के लिए समर्पित रहे. शुभकामनाएं.
सनातन ध्वजा वाहक🚩
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) January 11, 2025
गरीबों के मसीहा, राष्ट्रवादियों के आदर्श
बड़े भाई कपिल मिश्रा "दद्दा" को करावल नगर दिल्ली से विधायक बनने की अग्रिम शुभकामनायें
करावल नगर की है पुकार
कपिल मिश्रा अबकी बार✊ pic.twitter.com/9DzGdqQCDR
विवादास्पद और भड़काउ बयानबाजी के कारण कई मुकदमा झेल रहे दीपक शर्मा कपिल मिश्रा के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखते हैं-सनातन ध्वजा वाहक.गरीबों के मसीहा.
राष्ट्रवादियों के आदर्श.बड़े भाई कपिल मिश्रा दद्दा को करावल नगर दिल्ली से विधायक बनने की अग्रिम शुभकामनाएं.करावल नगर की है पुकार.कपिल मिश्रा अबकी बार.
करावल नगर से भगोड़े, बहुरूपिया कपिल मिश्रा को भाजपा से टिकट।
— Sakshi Gupta AAP🇮🇳 (@SakshiGupta_AAP) January 12, 2025
जो मोदी जी को विधानसभा मे गाली दे सकता है ऐसे धोखेबाज से भक्तों तुम उम्मीद मत करना कि वो तुम्हारा होगा ❗
करावल नगर को रसातल मे पहुचाने वाला @KapilMishra_IND ही है। pic.twitter.com/5Tkz8MCqXn
इसके जवाब में शाक्षी गुप्ता ने लिखा है-करावल नगर से भगोड़े, बहुरूपिया कपिल मिश्रा को भाजपा से टिकट.जो मोदी जी को विधानसभा मे गाली दे सकता है ऐसे धोखेबाज से भक्तों तुम उम्मीद मत करना कि वो तुम्हारा होगा करावल नगर को रसातल मे पहुचाने वाला @KapilMishra_IND ही है.