सैफ अली खान पर हमला करने वाला युवा बांग्लादेशी: मुंबई पुलिस
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई
मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के 30 वर्षीय युवक को रविवार सुबह अभिनेता के घर से 35 किमी दूर गिरफ्तार किया गया.
बाद में मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सैफ अली खान के हमलावर ने भारत में घुसने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. पुलिस अधिकारी दीक्षित गेदाम ने कहा कि शुरू में आरोपी बांग्लादेशी था. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. उसने अपना परिचय विजय दास के रूप में दिया.
मुंबई पुलिस की ओर से इस अधिकारी ने यह भी कहा, ‘शहजाद 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. इसके बाद वह कुछ समय तक शहर में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. उसके पास से फर्जी दस्तावेज प्राप्त किये गये. वह भारतीय नागरिक होने की कोई पहचान नहीं दिखा सका.’
ALSO READ सैफ अली खान पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चाकू का शेष हिस्सा भी बरामद
यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी पहले भी सैफ के घर आए थे, डीसीपी गेदाम ने कहा, ‘हमारे पास अभी तक इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है.’ हालांकि, माना जाता है कि वह पहली बार एक्टर के घर में चोरी करने के लिए घुसा था.
पूछताछ के दौरान शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसका इरादा चोरी करने का था. इसीलिए वह घर में घुसा था. तभी अचानक सैफ अली खान उनके सामने आ गए और उन्होंने एक्टर पर चाकू से कई वार किए और भाग गए.
मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है. यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह बांग्लादेशी नागरिक है, उसने अवैध रूप से भारत में कैसे प्रवेश किया.
#WATCH | Saif Ali Khan Attack case | Mumbai: DCP Zone 9 Dixit Gedam says, "There is primary evidence to anticipate that the accused is a Bangladeshi. He does not have valid Indian documents. There are some seizures that indicate that he is a Bangladeshi national…As of now, we… pic.twitter.com/aV22IhKF30
— ANI (@ANI) January 19, 2025
इस बीच, मुंबई पुलिस ने शुरू में दावा किया कि सैफ पर हमला करने वाला युवक बांग्लादेशी था, लेकिन उस दावे के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिखाया. सैफ अली खान ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं. वहां अभिनेता अपनी पत्नी करीना कपूर और अपने दो बेटों, चार वर्षीय जेह और आठ वर्षीय तैमूर के साथ-साथ अपने पांच नौकरानियों के साथ रहते हैं. हमले के बाद सैफ खुद अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे.