NewsTOP STORIES

मुसलमानों के खिलाफ बयान और साधु का सच: महाकुंभ में ढोंग रचने वाले ‘आईआईटीएन बाबा’ को जूना अखाड़े से भगाया

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

कुछ तथाकथित साधु पवित्र महाकुंभ में गंदगी फैला रहे हैं. ऐसे लोग न केवल मुसलमानों के खिलाफ अनर्गल बक रहे हैं, बल्कि शुद्ध धार्मिक माहौल को भी बिगाड़ रहे हैं. अब आईआईटीएन बाबा की कलई खुल चुका है. जूना अखाड़े के महंत ने कहा कि वह कोई साधु नहीं मवाली था, उसे भगा दिया गया है.

जब से पवित्र महाकुंभ शुरू हुआ है अपनी उल्टी सीधी हरकतों से अभय सिंह आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. उसने खुद को मुंबई आईआईटी से पासआउट बताया था. इसके बाद से लोग उसके दिवाने हो गए थे. देखते ही देखते उसके रील की सोशल मीडिया पर भरमार हो गई. कई मीडिया हाउस ने उसपर विशेष रिपोर्ट भी निकाली. मगर दो दिन बाद ही जब वह मुसलमानों को धरती से मिटाने की बात कर दिखा तब लोग उसकी अस्लीयत जानने के लिए सक्रिय हो गए.

एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक आश्रम में उसे बेहूदगी से नाचते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ कमेंट था-कोई मोक्ष प्राप्त नहीं हुआए गांजा पीने के चक्कर में घर से भागा है ये ढोंगी आईआईटियन.

इसी तरह एनडीटीवी ने तो आईआईटीएन बाबा की बखिया ही उधेड़ दी. इसके एक वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने एक वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा-वो कोई साधु नहीं बल्कि आवारा और मवाली था. हमने उसे अखाड़े से भगा दिया. कई बार मीडिया वाले भी सच जाने बिना प्रचारित कर देते हैं.: जूना अखाड़े के महंत कर्पूरी जी.

आईआईटी वाले कथित बाबा को लेकर कुछ लोग लहालोट हुए जा रहे थे लेकिन एनडीटीवी की इस रिपोर्ट के बाद शायद उनका मन बदल जाए!

हालांकि इसपर एक सोशल मीडिया में जो विस्तृत रिपोर्ट छापी उसके अनुसार आईआईटी से शिक्षा प्राप्त संन्यासी अभय सिंह ने “आईआईटीयन बाबा” के नाम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, जो इस समय प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मौजूद हैं. आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सिंह ने आध्यात्मिक मार्ग के पक्ष में एक आशाजनक करियर को छोड़ने के अपने फैसले पर चर्चा करके कई दर्शकों को चौंका दिया.

दरअसल, अभय सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉर्पोरेट से आध्यात्मिकता तक की यात्रा का वर्णन किया हुआ है जिसमें एक खास शृंखला चलाई गई ‘सत्य क्या है’. साथ ही उन्होनें अपने सभी साक्षात्कार में ये भी साफ तोर पर कहा है, उन्हें बाबा नाम से लेबल (संज्ञा) न किया जाए. महाकुंभ में उनकी एंट्री के बाद इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ने लगे हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में उनका साक्षात्कार वायरल हो गया, जिससे उनके जीवन विकल्पों के बारे में व्यापक अटकलें लगाई जाने लगीं. खासकर उनके आकर्षक रूप-ड्रेडलॉक बाल और फटे कपड़े को देखते हुए. अपने नवीनतम साक्षात्कार में, सिंह ने साझा किया कि वह तीन साल तक कनाडा में रहे, जहाँ उन्होंने प्रति माह 3 लाख रुपये कमाए, जो कुल मिलाकर ₹36 लाख सालाना है.

अपने पिछले रिश्तों पर खुलासा किया कि उन्होंने चार साल तक एक गर्लफ्रेंड को डेट किया, लेकिन आखिरकार अपने माता-पिता के बीच अशांत संबंधों के कारण शादी में उनका विश्वास खत्म हो गया. उन्होंने स्वीकार किया, “शादी से मुझे डर लगता था. मेरे घर पर माता-पिता लड़ते थे.”