यूसुफ पठान उमराह के दौरान गार-ए-सोर पहुंचे, साझा की दिल छूने वाली तस्वीरें
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेटर और बेहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान अभी उमराह के लिए सउदी अरब में हैं. दो दिन पहले ही उन्होने मुंबई एयर पोर्ट से उड़ान भरी थी.अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वहां से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो दिल को छूने वाली हैं.
यूसुफ़ पठान ने अपने एक्स हैंडल पर गार-ए-सोर (Ghar-e-Sour) की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह उस जगह बैठे नजर आ रहे हैं जहाँ पैगम्बर मुहम्मद और अबू बकर ने शरण पाई थी.उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है-गार-ए-सोर, जहाँ पैगम्बर मुहम्मद और अबू बकर ;ने शरण पाई थी. जो हमें अल्लाह की सुरक्षा और दया की याद दिलाता है.’’
एक्स पर इन तस्वीरों को अब तक 92 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि इसपर करीब दो सौ कमेंट किए गए हैं. इसपर कमेंट करते हुए डाॅक्टर नौशद रब्बानी ने लिखा है-बहुत हिम्मत की आपने भाई वो लगभग ज़मीन से 5500 फुट ऊपर है. हिम्मत को सलाम हैं. वहां तक पहुंचने के लिए मैं तो पहुंच ही नहीं पाया.
एक अन्य ने लिखा है-माशाह अल्लाह यूसुफ भाई .लेकिन यह घर के बाहर है .बगल के छेद से रेंगकर गुफा या घर के अंदर प्रवेश किया जा सकता है,जिसमें दो लोग आराम से रह सकते हैं.आप 5300 फीट से ऊपर पहुँच गए.बधाई हो.अपना अनुभव भी साझा करें.इतनी ऊँचाई तक कैसे पहुँचे.अनुभव का सुझाया गया वीडियो दें.
इससे पहले यूसुफ पठान का मुंबई एयर पोर्ट से उमरा के लिए रूक्सत होते हुए छोटे भाई इरफान पठान के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ALSO READ इरफान पठान ने बड़े भाई यूसुफ को उमराह के लिए दी विदाई, स्नेह से भरा वीडियो वायरल
At Ghar-e-Sour, where the Prophet Muhammad (PBUH) and Abu Bakr (RA) found refuge, reminding us of Allah’s protection and mercy. #Saudi_Arabia pic.twitter.com/eaSyjmSK0p
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 19, 2025