Muslim World

Emmanuel Macron इस्लाम विरोधी बयान से खफा स्टार फुटबालर पाॅल पोगबा (Paul Pogba) का फ्रांस की नेशनल टीम से इस्तीफ़ा

फीफा वल्र्ड कप ( FIFA World Cup  )  में फ्रांस को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्टाॅर फुटबालर पाॅल पोग बा ( Paul Pogba  )  ने फ्रांस ( France)  की नेशनल टीम (National Team) से इस्तीफा दे दिया। उनहोंने टीम से इस्तीफा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्राॅन ( Emmanuel Macron )  के इस्लाम विरोधी बयान की मुखालाफत में दिया है।

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाॅल पोग बा मुसलमान हैं। उनहोंने फ्रांस की नेशनल फुटबाल टीम से इस्ताफा के बाद कहा कि मैक्राॅन के इस्लाम विरोधी बयान से न केवल इस मुल्क के विश्व भर के मुस्लिमों को दिली सदमा पहुंचा है। पाॅल पोग बा फ्रांस के स्टार मिड फिल्डर हैं। 27 वर्षीय इस फुटबालर ने 2018 में फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप जिताने में खास रोल निभया था। वह न केवल मुसलमान हैं, इस्लाम (Islam) की तमाम शर्तों का सख्ती से पालन भी करते हैं।


   उल्लेखनीय है कि हाल में फ्रांस के एक टीचर ने पैगंबर मोहम्मद साहब का एक आपत्तिजनक स्केच प्रदर्शित किया था। इससे खफा होकर एक नौजवान ने उसकी गर्द काट कर हत्या कर दी थी। एक कार्यक्रम में उक्त घटना का जिक्र करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्राॅन ने इस्लाम को लेकर अप शब्द कहे, जिसका विरोध करते हुए पाॅल पोग बा ने नेशनल फुटबाल टीम से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान के अखबर एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार, उन्होंने इस्तीफ़ा पर कहा, ‘फ्रांस की दूसरी बड़ी जनसंख्या इस्लाम मानने वालों की है। मैक्राॅन के आपत्तिजनक बयान ने फ्रांस ही नहीं विश्वभर के मुसलमान आहत हैं ।’ उनके इस्तीफ़े पर फुटबाॅल एसोसिएशन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाल पोग बा ब्रिटेन के मैनचेस्टर क्लब से भी खेलते हैं।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक

2020 United States presidential election ‘इंशाअल्लाह’ कहने पर जो बिडेन की हो रही तारीफ