News

Delhi Minority Commission जफरूल इस्लाम खान के घर और दफ्तर पर एनआईए का छापा, कंप्यूटर, लैपटाॅप उठा ले गए

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान के घर एवं दफ्तर पर आतंकवादी  रोधी एजेंसी एनआईए (NIA) ने छापा मारा. करीब चार घंटे चली इस कार्रवाई में एनआईए अधिकारी उनके कार्यालय एवं घर से कई जरूरी कागज़ात, मोबाइल, लैपटाॅप और सारे डेस्कटाॅप उठा ले गए. एनआईए की छापे मारी टेरर फंडिंग से जोड़ कर देखी जा रही है.

 केंद्रीय खुफ़िया एजेंसी एनआईए पिछले चौबीस घंटे से कश्मीर सहित देश के अन्य स्थानों पर छापा मार रही है. बुधवार को कश्मीर में छापे मारने की कार्रवाई की गई. खुफ़िया एजेंसी को शक है कि कुछ ग़ैरसरकारी संगठन आतंकवादियों को फंडिंग करते हैं. अपने घर एवं दफ्तार में एनआईए की छापे मारी के बारे में जफरूल इस्लाम खान Zafrul Islam Khan) ने खुद एक के बाद एक दो ट्वीट कर जानकारी दी. पहला ट्वीट उन्होंने दिन के 1ः43 बजे किया, जिसमें लिखा-‘मेरे घर एवं कार्यालय पर एनआईए ने सुबह सात से 11 बजे तक छापा मारा. कई कागज़ात, लैपटाॅप, नकदी आदि ले गए. उन्होंने अपने मोबाइल पर यादव नाम के अपने किसी अधिकारी का संदेश दिखाया और मुझे और मेरे एनजीओ (NGO) को कश्मीर (kashmeer) के आतंकवादियों से जुड़े होने के कारण छापे मारी की वजह बताई.’ 

जफरूल इस्लाम खान ने अपने एक अन्य ट्वीट में आशंका जाहिर की है-‘हालांकि मेरे कश्मीरी आतंकवादियों से कोई संबंध या संपर्क नहीं. कई वर्षों से कश्मीर का दौरान भी नहीं किया. यह मुझे किसी आतंकी या दंगा मामले में फँसाने की साज़िश है. 

    उल्लेखनीय है कि उनपर पहले से देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है. आरोप है कि उन्होंने अप्रैल में सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट किए थे. हालांकि इसपर विवाद होने पर माफी मांग ली थी. उनके घर एवं आवास पर एनआईए की छपे मारी की सोशल मीडिया पर जानकारी देने पर पक्ष एवं विपक्ष में प्रतिक्रिया हुई है. इसपर कई ट्वीट भी किए गए हैं.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक