Sports

कौन हैं कादिर खान, जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में रचा इतिहास?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, पटना

जब देश भर में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल छाई रही, उसी समय पटना में खेल का एक मंच शांत और सधी हुई गति से इतिहास रच रहा था। उसी मंच पर एक युवा मुस्लिम धावक कादिर खान ने अपनी दौड़ से तमाम चर्चाओं से परे भारत के ट्रैक पर अपनी छाप छोड़ दी — और वो भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ।

पटना में लिखा गया नया इतिहास

बिहार की राजधानी पटना में इस समय ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ (Khelo India Youth Games – KIYG) का आयोजन हो रहा है। देशभर से हजारों युवा एथलीट्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं उत्तर प्रदेश के 18 वर्षीय धावक कादिर खान, जिनका नाम अब एथलेटिक्स जगत में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

कादिर ने मंगलवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगातार 24 घंटे के भीतर 400 मीटर रेस का मीट रिकॉर्ड दो बार तोड़ा। उन्होंने सोमवार को सेमीफाइनल राउंड में 47.67 सेकंड का समय निकालकर पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और फिर अगले ही दिन फाइनल में उसी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 47.34 सेकंड में दौड़ पूरी की। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि अपने राज्य उत्तर प्रदेश को एथलेटिक्स में नई पहचान दिलाई।

उनकी इस दौड़ में बिहार के पीयूष राज (47.43 सेकंड) रजत पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कर्नाटक के सईद सबीर (47.50 सेकंड) को कांस्य पदक मिला। दिलचस्प बात यह रही कि इस रेस के तीनों विजेताओं ने पूर्व मीट रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे यह रेस ऐतिहासिक बन गई।

खुद कादिर की जुबानी

मीडिया से बात करते हुए कादिर खान ने कहा,

“यह मेरा पहला खेलो इंडिया यूथ गेम्स था। मुझे नहीं लगा था कि मैं इस स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *