Education

Gujarat University सलमा कुरैशी ने रचा इतिहास, संस्कृत से पीएचडी करने वाली पहली मुस्लिम महिला बनीं

गुजरात विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से अब तक किसी मुस्लिम महिला ने पीएचडी नहीं की है, पर इस रिकार्ड को सलमा कुरैशी ने तोड़ दिया. वह संस्कृत में पीएचडी करने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गईं. उन्होंने संस्कृत में ‘‘पुराणों में वर्णित शिक्षण की विधि‘‘ विषय पर पीएचडी पूरी की, जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें डाॅक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया.

विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं गाइड अतुल उनगर ने बताया कि विवि में संस्कृत विभाग 1964 में स्थापित हुआ था. सलमा कुरैशी के अलावा, किसी भी मुस्लिम ने पीएचडी के लिए प्रवेश नहीं लिया. आज तक इस विषय में केवल एक मुस्लिम महिला ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि सबसे प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत का महत्व घट रहा है, दूसरी ओर संस्कृत के महत्व को समझते हुए, अमरेली जिले की मुस्लिम छात्र ने यह अध्ययन किया है, जो गर्व की बात है. वह संस्कृत भी अच्छी बोलती हैं. ”

सलमा कुरैशी ने कहा, ‘‘मुझे पहले से गीता, पुराण, शास्त्र पढ़ने का शौक था, इसलिए  इस विषय में पीएचडी करने का फैसला किया.‘‘  स्कूल जीवन में ही उन्होंने वेदों और पुराणों में सुझाई गई शिक्षण पद्धति को प्राथमिकता दी, इसलिए उन्होंने पीएचडी करने में आसानी हुई. वह भविष्य में संस्कृत की प्रोफेसर बनने की इच्छा रखती हैं, जिसके लिए वह संस्कृत बोलने का अभ्यास कर रही हैं. उनके मुताबिक, उन्हें इस भाषा के बारे में अभी बहुत कुछ जानना, सीखना है, ताकि भविष्य में दूसरों को प्रेरित कर सकें ”
गुजरात यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग के इतिहास में पिछले 56 वर्षों में, केवल 200 छात्रों ने इस विषय में पीएचडी किया. वर्तमान में, 50 से अधिक छात्र गुजरात विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएचडी कर रहे हैं. विभाग पिछले 56 वर्षों से चल रहा है. संस्कृत में पीएचडी के लिए गुजरात के लगभग 10 विश्वविद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध है.
सलमा कुरैशी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज की छात्र रही हैं . वहीं से उन्होंने संस्कृत भाषा में मास्टर किया और यूनिवर्सिटी का गोल्ड मेडल प्राप्त किया. उनकी चचेरी बहन फ़रीदा कुरैशी गांधीनगर कॉलेज से संस्कृत विषय में पीएचडी कर रही हैं.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक