#Hindu Rashtra के नाम पर मुसलमानों को धमकी, कहा- इनका बहिष्कार करो पाजामा छोड़ कर पैंट में आ जाएंगे
Table of Contents
‘‘कुरान पढ़ने वाला हैवान हो जाता है. हमारे साथ आना है तो कुरान छोड़ना होगा, नमाज छोड़ना होगा. मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करें, सामाजिक बहिष्कार करें, राजनीतिक बहिष्कार करें. देखिएगा, एक दिन पाजामा छोड़ कर पैंट में आ जाएंगे. चार वर्ष बाद जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो मुसलमानों को सब कुछ छोड़ना होगा.’
यह उस विवादास्पद भाषण का हिस्सा है जो मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में 10 जनवरी 2021 को आयोजित ‘हिंदू पंचायत’ के दौरान कहा गया. भाषण का यह भड़काउ हिस्सा वीडियो की शक्ल में पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में तैर रहा है. अगर यह वीडियो फेक है तो उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो कई तरह की समस्याआंे से घिरे भारत में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. और यदि वीडियो में दिखाई गई बातें सच्ची हैं तो दोनों सरकारों को और सख्त कदम उठाने चाहिएं. यह खुले तौर पर एक समुदाय विशेष को धमकी है. ऐसी बातों से देश-समाज में अराजकता फैलती है. साजिशकर्ता अपने उद्देश्य में सफल हुए तो कोरोना के कारण पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था और गर्त में चली जाएगी.
अशंति की साजिश
महामारी के झटके से भारत अभी नहीं उबरा है. वैक्सीन आने से कुछ उम्मीद बढ़ेगी. दूसरी तरफ कुछ लोग मंदिर के चंदे के नाम पर तो कुछ हिंदू राष्ट्र के नाम पर देश में अशांति फैलाना चाहते हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा उगाही को लेकर निकाली गई रैलियों से मध्य प्रदेश में कई जगह दंगे हो गए. अभी भी वहां स्थिति तनावपूर्ण है.
जल्द हो कार्रवाई
देश कीे हालत भी सामान्य नहीं. ऐसे में कुछ लोग वैमन्सय फैला कर बड़ा बखेड़ा खड़ा करने का षडयंत्र रच रहे हैं. किसान आंदोलन के कारण पिछले दो महीने से देश की राजधानी और उससे लगते इलाके में जनजीवन असामान्य है. इसके साथ नफरत फैलाने वाला गिरोह एक और मोर्चा खोलने का प्रयास कर रहा है. ऐसे प्रयासों को तत्काल दबाने की जरूरत है.
ये भी देशद्रोही
ट्वीटर हैंडल से मोहम्मद आसिफ खान द्वारा मेरठ की ‘हिंदू पंचायत’ की वीडियो साझा करने पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है. इसे रि-ट्वीट पर रि-ट्वीट किया जा रहा है. कोई इसे ‘हेट स्पीच’ की श्रेणी में रखकर कार्रवाई की मांग कर रहा, तो कोई अन्य वीडियो साझा कर जताना चाह रहा है कि ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग करने वाले भी ‘खालिस्तान’ की मांग करने वालों की तरह ही देश-द्रोही हैं. इस तरह के वीडियो पर प्रतिक्रिया में तनुज सक्सेना कहते हैं-‘यह हिंदू नहीं हैं. हिंदू तो अपनी जान देकर दूसरों की जान बचाता है. ये वो हैं जिन्हें सिर्फ पैसा चाहिए और कुछ नहीं.