TOP STORIES

Ramzan कोरोना के कारण बैतुल्लाह में तरावीह होगी 10 रकात

रमजान और कोरोना को देखते हुए बैतुल्ला रहम में
विशेष इंतजाम किया जा रहा है. रोजाना 60 हजार बोतल से बैतुल्ला को सेनेटाइज करने की कार्य योजना बनी है. इसके अलावा रमजान के दिनों मंे तरावीह 10 रकात की होगी. यह ऐलान खाना-ए- काबा के इमाम ने किया है.

काबा के इमाम डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस का कहना है कि मस्जिद हरम में नमाज और तरावही 10 रकात की होगी, मगर मस्जिद में इतेेकाफ की इजाजत नहीं होगी. यही नहीं रमजान करीब आने पर तरावीह पढ़ने वालों की संख्या के संबंध में भी नए आदेश जारी किए जाएंगे.

काबा के इमाम डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस ने कहा कि मस्जिद हरम में तरावीह की नमाज में 10 रकात शामिल होंगी, जबकि मस्जिद में इतेकाफ की अनुमति नहीं होगी. मगर नमाजी तरावीह के साथ तहज्जुद और वित्र पढ़ सकेंगे.

रमजान के दौरान, रोजेदार पहली मंजिल, छत और आंगन तक सीमित रहंगे.

मुताफ आम लोगों के लिए बंद रहेगा. केवल उमराह करने वाले ही वहां तक जा सकेंगे. केवल उन्हें ही वहां जाने की अनुमति दी जाएगी.

हालांकि उमराह करने वालों को बैतुल्लाह शरीफ को छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मस्जिद हरम में प्रवेश की अनुमति केवल विशेष मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से संभव होगी.

रमजान के दिनों मंे इफ्तार को लेकर भी गाइड लाइन जारी की गई है. मस्जिद हरम में सामूहिक की बजाय व्यक्तिगत इफ्तार का वितरण किया जाएगा. कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जमजम की बोतलें भी प्रदान की जाएंगीं.

सऊदी मीडिया के अनुसार, रमजान के दौरान, हरम शरीफ को दैनिक आधार पर 60,000 लीटर सैनिटाइजर से धोया जाएगा. हाजियों में बुखार के लक्षणों का पता लगाने के लिए हरम शरीफ में 30 थर्मल कैमरे लगाए जाएंगे.