सह्याद्री कॉलेज की अस्मत शमरीन इंजीनियरिंग की परीक्षा की बनी टॉपर, 13 गोल्ड मेडल भी जीते
विश्वेश्वरैया टेक्निकल यूनिवर्सिटी बेलगाम की इंजीनियरिंग परीक्षा में सह्याद्री कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड मैनेजमेंट की छात्रा अस्मत शमरीन ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही शमरीन ने 13 स्वर्ण पदक भी हासिल हुए हैं.
अस्मत को इस परीक्षा में 9.42 सीजीपीए हासिल हुए हैं. और वह सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में पहले पायदान पर हैं.
जल्द ही उन्हें यह मेडल एक समारोह में कुलपति के हाथों प्रदान किया जाएगा.
अस्मत कासरगोड़ की रहनेवाली हैं और उनके माता पिता मोहम्मद शरीफ और शाहिदा अपनी बच्ची के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं.
सह्याद्री कॉलेज की अस्मत शमरीन इंजीनियरिंग की परीक्षा की बनी टॉपर, 13 गोल्ड मेडल भी जीते
विश्वेश्वरैया टेक्निकल यूनिवर्सिटी बेलगाम की इंजीनियरिंग परीक्षा में सह्याद्री कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड मैनेजमेंट की छात्रा अस्मत शमरीन ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही शमरीन ने 13 स्वर्ण पदक भी हासिल हुए हैं.
अस्मत को इस परीक्षा में 9.42 सीजीपीए हासिल हुए हैं. और वह सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में पहले पायदान पर हैं.
जल्द ही उन्हें यह मेडल एक समारोह में कुलपति के हाथों प्रदान किया जाएगा.
अस्मत कासरगोड़ की रहनेवाली हैं और उनके माता पिता मोहम्मद शरीफ और शाहिदा अपनी बच्ची के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं.
शरमीन का सरमाया
-निजागुनप्पा गुरूलिंगप्पा हक्कापक्की गोल्ड मेडल
-आरएस शेट्टी गोल्ड मेडल विश्वेशरैया को-ऑपरेटिव बैंक
-जैन यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल
-डॉ. एमसी श्रीनिवास मूर्ति मेमोरियल कैश अवार्ड
-आरएचएस सिद्धिलिंगा सिविल इंजीनियरिंग मेमोरियल अवार्ड
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग सिल्वर जुब्ली गोल्ड मेडल, ज्योति गोल्ड मेडल