TOP STORIES

पाकिस्तानः खिंचाई करने वाले बच्चे को क्रिकेटर शोएब अख्तर ने क्यों कहा, ‘दोस्त, तुम चीता हो’

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य शोएब अख्तर बड़बोले तो हैं ही, कभी-कभी खुद को औरों से बेहतर साबित करने के चक्कर में सारी सीमाएं लांघ जाते हैं. मगर इस बार उनका मुकाबला न केवल एक ‘चीते’ से हो गया, अपने बड़बोलेपन के प्रति झेंप भी मिटानी पड़ी.

पूरा मामला यूं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को आलियान मलिक नाम के बच्चे को मजबूरन ‘चीता’ कहना पड़ा.

शोएब अख्तर की फोटो पर आलियान मलिक नाम के फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए उनसे कहा, ‘‘आपके अलावा दुनिया में और भी कई हैंडसम युवा हैं, जरा मेरी तरफ देखिए.‘‘ आलियान ने यह भी कहा, ‘कृपया अपने शरीर पर ज्यादा घमंड न करे.‘‘

आलियान ने यह कमेंट करते हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की. खुद को खूबसूरत बताने वाले युवक ने शोएब अख्तर का यह कहकर जवाब दिया.

इसपर शोएब अख्तर ने यूजर को जवाब दिया, ‘दोस्त, तुम सही हो, तुम चीते हो.ध्यान रहे कि शोएब अख्तर मैच पर अपने मीठे और खट्टे जवाबों और टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके अलावा वह सुर्खियों में बने रहने के लिए तरह-तरह के शोशेबाजी भी करते रहते हैं. मगर इस बार एक बच्चे ने उन्हें ‘धा’ डाला.