हरियाणा के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने क्यों और किससे कहा बीजेपी नेता भाईचारा बिगाड़ रहे हैं
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चैधरी आफताब अहमद ने बीजेपी नेताओं द्वारा भाईचारा बिगाड़ने के बयानों के खिलाफ कड़ा रुख जताया है. उन्होंने इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व डीजीपी मनोज कुमार यादव से फोन पर बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
चैधरी आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को फोन पर कहा कि बीजेपी से जुड़े जो नेता सामाजिक भाईचारे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्रवाई करने से ही प्रदेश में सामाजिक भाईचारा बना रहेगा. आफताब अहमद ने कहा कि किसी भी सूरत में इलाके के भाईचारे को खराब नहीं होने दिया जाएगा, इसलिए मुख्यमंत्री मामले का संज्ञान लेकर जरूरी कार्रवाई करें.
कहते हैं इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चैधरी आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि वो मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगेे और भाईचारे को खराब नहीं होने देंगे.
इसके बाद विधायक चैधरी आफताब अहमद ने प्रदेश के डीजीपी मनोज कुमार यादव से बात की. उन्हें अवगत कराया कि बीजेपी के कुछ नेता प्रदेश में भाईचारे को खराब करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक वर्ग विशेष के खिलाफ लगातार जहरीली भाषणबाजी कर रहे हैं जिससे वर्ग विशेष में भारी रोष है. आफताब अहमद ने डीजीपी से तुरंत कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.
डीजीपी मनोज कुमार यादव आईपीएस ने विधायक चैधरी आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि मामले में संज्ञान लेकर कारवाई की जाएगी.
इस बीच पत्रकारों से बातचीत में नूंह विधायक चैधरी आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी से बात करके मामले में अपनी शिकायत दर्ज कर दी है. कार्रवाई की जाएगी. ऐसी उन्हें उम्मीद है. प्रदेश के भाईचारे को बिगड़ने नहीं दिया जायगा. बीजेपी को अपने बेलगाम नेताओं पर नकेल कसनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि हाल में प्रदेश भाजपा में महत्वपूर्ण पद मिलने वाले एक नेता सहित कई हिंदूवादी संगठनों के नेताओं के आपत्तिजनक भाषण के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. बताया गया था कि वीडियो हरियाणा के साइबर सिटी गुरूग्राम के पटौदी शहर की है. इसमें भाषण देने वालों ने मुसलमानों को लेकर प्रदेश ही नहीं देश का माहौल खराब करने वाला बयान दिया था.
आफताब अहमद ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में बीजेपी के कुछ नेता लोकतंत्र व संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं,लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन मौन है. अगर सरकार व पुलिस प्रशासन ने उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की तो संघर्ष किया जाएगा.