देखिए, यूएई के मंत्री ने छात्रों के साथ बिताया स्कूल का पहला दिन
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, शारजाह
संयुक्त अरब अमीरात के सार्वजनिक शिक्षा राज्य मंत्री जमीला अल मुहैरी ने रविवार को शारजाह, अजमान और उम्म अल क्वैन (यूएक्यू) के अमीरात में चार स्कूलों का दौरा किया. रविवार को नए शैक्षणिक सत्र का पहला दिन था.
मंत्री ने इन स्कूलों में शिक्षा की प्रगति की जांच की. कोविड -19 महामारी के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के बाद क्लास में फिर रौनक लौटी है. विद्यार्थी भी बेहद खुश हैं.
शिक्षा राज्य मंत्री अल मुहैरी ने ट्वीट कर इस बारे में कहा,“मैंने उन विद्यार्थियों को देखा, जो मेरे बेटे और बेटियां हैं, डेढ़ साल से अधिक समय के बाद स्कूलों में उनका पहला दिन. संक्रमण के कारण वे इन सभी महीनों से ऑनलाइन कक्षाओं में व्यस्त रहे. विद्यार्थियों को परिसर में वापस आने पर बहुत खुशी हुई.’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारा कर्तव्य है कि विद्यार्थियों के लिए स्कूल में सुरक्षित वातावरण दे सकें.‘‘
मंत्री ने फिर से कक्षाएं शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की.उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे बुद्धिमान और दूरदर्शी नेतृत्व और स्कूल समुदाय के सहयोग के कारण संभव हुआ है.‘‘स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों को लेकर अधिकारियों द्वारा जारी सभी स्वास्थ्य सुरक्षा गाइड लाइन का पालन किया जाए.