Muslim World

कुछ इन मॉडलों के बारे में भी कहिए

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

तालिबान राज में बुर्कानशीं औरतों को लेकर तरह-तरह की बातें और अंदाशा जाहिर किए जा रहे हैं, पर ऐसे लोगों को उन
मॉडलों के बारे में भी बात करनी चाहिए उन्होंने खुद को काले लंबे और बेढंगे लिबाज में ‘कैद’ कर मेट गाला 2021 रेड कार्पेट में शिरकत किया. माॅडल इतनी बुरी तरह से खुद को ढकी हुई थीं कि चल भी नहीं पा रही थीं. उन्हंे लड़खड़ाता देखकर  आयोजकों को बारबार भाग कर संभालना पड़ता था.

मेट गाला आम तौर पर मई के पहले सोमवार को आयोजित होता है, लेकिन इस साल, यह आयोजन कोविड-19  के कारण स्थगित कर दिया गया था. फैशन महीने के ठीक बीच में पड़ता है – जिसका अर्थ है कि रेड कार्पेट पर तारकीय शैली में खुद को पेश किया जाए. 13 सितंबर की शाम न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में यह शो आयोजित किया गर्या. यह कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट की नवीनतम प्रदर्शनी थी. रेड कार्पेट के आयोजन के समय आयोजकों का प्रयास  रहता है कि सेलिब्रिटी मेहमानों को अमेरिकी शैली के आकर्षक पहनावा से अवगत कराया जाए. इस फैशन में इस बार अतिथि के तौर बिली इलिश, टिमोथी चेलमेट, नाओमी ओसाका और अमांडा गोर्मन शामिल हुए.

मगर फैशन शो में बेहद लंबे, भद्दे बुर्के की शक्ल का ड्रेस पहन कर कुछ माॅडलों के प्रस्तुति देने से अब सभी आलोचना के शिकार हो रहे हैं. आलोचना करने वालों में भारत से एनडीटीवी के श्रीनिवासन जैन एवं विदेशी पत्रकार पीएनपीसीबीसी की नहायत तिजहुश भी हैं. उन्होंने एक पत्रकार द्वारा ट्विट की गई दो तस्वीरों को री-ट्वीट किया है. एक तस्वीर में सिर से पैर तक खुद को काले लिबास में ढके यह माॅडल नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में हाल में काबुल में तालिबान सरकार के समर्थन में जुलूस की शक्ल में सड़कों पर चक्कर लगाने के बाद एक हाल में आराम करती बुर्कानशीं महिलाएं नजर आ रही हैं.

pic social media

तालिबान को लेकर आशंका जताई जाती रहती है कि वे सत्ता में आने के बाद अफगानी महिलाओं को बुर्के में कैद कर देंगे. तालिबान ने हाल में छात्राओं के लिए स्कूल, काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए अलग व्यवस्था करने को आदेश जारी किए हैं,जिसकी खूब आलोचना हो रही है. ऐसे माहौल में माॅडलों की ऐसी हरकत वास्तव में कई सवाल खड़े करती है.