Religion

गुड़गांवः भारत माता वाहिनी की नमाज में बाधा डालने की कथित कोशिश

मुस्लिम नाउ ब्यूरो , गुड़गांव ( हरियाणा )

हरियाणा के साइबर सिटी में बारबार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. इस शहर में विदेशी कंपनियों की भरमार हैं. भारी संख्या में दूसरे लोग भी यहां रहकर काम-काज कर रहे हैं. मगर कुछ नासमझों की ऐसी हरकतों से विदेश में देश, हरियाणा और गुड़गांव का नाम खराब हो रहा है. असम की घटना ने वैसे ही अरब देशों में भारत की छवि को बुरी तरह प्रभावित किया है.अब एक और खबर आ रही है. ‘भारत माता वाहिनी‘ के सदस्यों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, गुड़गांव नागरिक एकता मंच ने आरोप लगाया है कि भारत माता वाहिनी के सदस्य प्रार्थना स्थलों पर नारे लगाकर नमाज को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

जीएनईएम के सदस्यों ने एक पत्र में पुलिस आयुक्त से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) से भी मुलाकात की है.जीएनईएम के संस्थापक सदस्य अल्ताफ अहमद ने आरोप लगाया कि भारत माता वाहिनी के सदस्य न केवल शुक्रवार को प्रार्थना स्थलों पर उपस्थित हो रहे, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के इरादे से नारे भी लगा रहे हैं.

अहमद ने आगे कहा कि इससे पहले भी समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि, समूह के सदस्य सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं.इस बीच, डीसीपी (मुख्यालय) आस्था मोदी ने कहा है कि शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना स्थलों पर एक आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

इससे पहले भी जुमा की नमाज में एक खास तबके द्वारा गड़बड़ी फैलाने का मामला सामने आ चुका है. इससे पहले भारतीय जनता साथ ही प्रदेश प्रवक्ता सुरजपाल अम्मू पर मेवात और पटौदी में खुले आम मुसलमानांे के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी के आरोप लग चुके हैं.