News

वर्ल्ड  कप टी 20 भारत-पाकिस्तान मैचः  पिज्जा और बर्गर को लेकर भिड़ीं दोनों देश की कंपनी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के मैच में जो हुआ सो हुआ. मगर मैच से पहले भारत और पाकिस्तान की दो कंपनियां बुरी तरह उलझ गईं. माहौल गर्म हुआ तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंस कहां पीछे रहने वाले थे.

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दोनों देश की दो कंपनियां में जब हमले और जवाबी हमले चल रहे थे दोनों देशों के यूजर्स भी इसमें कूद पड़े.

प्रतियोगिता के बारे में भारत के फूड डिलीवरी ऐप जुमैटो ने ट्वीट किया, इसपर पाकिस्तानी कंपनी करीम ने जवाब दिया. फिर क्या हुआ, देखते ही देखते दोनों टीमों के फैंस ने ट्विटर पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया. मैच से पहले जोमैटो ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय पीसीबी, अगर आपको बर्गर और पिज्जा चाहिए, तो हम सिर्फ एक संदेश दूर हैं.‘‘

इस ट्वीट के जवाब में पाकिस्तानी कंपनी करीम ने आग में घी का काम किया. करीम ने जोमैटो के ट्वीट का जवाब दिया कि अगर पाकिस्तानी टीम भारत को हराने में कामयाब होती है, तो वे प्रशंसकों को मुफ्त पिज्जा और बर्गर पहुंचाएंगे.

इतना ही नहीं पाकिस्तानी कंपनी करीम ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘चिंता न करें, हम उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मुफ्त बर्गर और पिज्जा पहुंचा रहे हैं और आपको शानदार चाय भेज रहे हैं.‘‘ दरअसल, पाकिस्तानी कंपनी ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिए बिना चाय का जिक्र कर भारत का मजाक उड़ाने की कोशिश की.

इसपर कुछ भारतीय ट्विटर यूजर्स ने एक पाकिस्तानी फैन का दो साल पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें एक फैन ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद रातों-रात बर्गर खाने को कहा. उन्होंने पिज्जा खाया और मैच पर ध्यान नहीं दिया.