News

कड़ाके की सर्दी के बीच डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट ने बिहार में बांटे कंबल और माॅस्क

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, गया बिहार

बिहार में इस समय भयंकर सर्दी पड़ रही है. भगवान विष्णु और भगवान गौतम बुद्ध की नगरी गया में. ऐसे में हरियाणा के साइबर शहर गुरुग्राम की गैर सरकारी संस्था डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट यहां के असहाय लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया. ट्रस्ट की ओर से इस धार्मिक नगरी के मुरारपुर मोहल्ले के असगर कंपाउंड में शुक्रवार 31 दिसंबर को कंबल एवं मास्क वितरण समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जदयू नेता लालजी प्रसाद, अभयानंद सुपर 30 के सचिव पंकज सिन्हा मौजूद रहे. लालजी प्रसाद ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल और इस भयंकर सर्दी में इस तरह के सामाजिक कार्य उन लोगों के लिए निश्चित रूप से बड़ी राहत हैं जिसे इस महामारी ने बुरी तरह प्रभावित किया है.
शहर के वार्ड 15 के पार्षद एवं बीजेपी नेता दीपक कुमार ने कहा कि ऐसे समय में निर्धनों की सहायता की अति आवश्यकता है. एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाहिद इकबाल खान ने ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों का मनोबल बढ़ाया.

ट्रस्ट की सेक्रेटरी गुलरुख जहीन और कोषाध्यक्ष नौशाद अख्तर हाशमी ने कहा कि संस्था की स्थापना दरअसल, समाज के आखरी पायदान के लोगों, विशेषकर इस वर्ग की युवा पीढ़ी की समस्याओं के हल में मद्दगार बनना उद्देश्य है.
इस मौके पर , सादिक हाशमी, मतलूब असगर, शरजील नजीर , इमरान खान, विनोद मालाकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट मुख्य रूप से निर्धन परिवारों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा जारी रखने में विशेष तौर से सहायता करता है. इसके अलावा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहता है. संस्था की स्थापना तकरीबन चार वर्ष पहले हुई थी. मगर सक्रिय रूप से पिछले दो वर्षों से अपनी गतिविधियां चला रहा है. ट्रस्ट की सचिव गुलरुख जहीन खुद टीचर हैं. जबकि सचिव नौशाद अख्तर हाशमी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.