यूपी चुनाव: झज्जरसी टोल प्लाजा के पास असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग, पुलिस की जांच शुरू
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग से सियासी कोहराम मच गया है. घटना छजरसी टोल प्लाजा के पास हुई. इस बीच यूपी पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना की जांच शुरू कर दी है. कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
इस बात की जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए दी है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि कुछ समय पहले मेरी कार को छजरसी टोल प्लाजा पर गोली मारी गई. चार राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग करने वाले तीन-चार लोग थे, जो सभी भाग गए. सभी अपने हथियार पीछे छोड़ गए. मेरी कार पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी कार में सवार होकर बाहर निकल गया. हम सब सुरक्षित हैं. अल्लाह हिफाजत करे.
जब अल्लाह बचाना चाहता है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।https://t.co/FBRTzut9WF
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मेरठ के कैथरीन में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छजरसी टोल प्लाजा के पास मेरी कार पर कुछ लोगों ने 3-4 राउंड फायरिंग की. वे कुल 3-4 लोग थे. वे सब भाग गए और अपने हथियार गिरा दिए.
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
AIMIM chief Asaduddin Owaisi says that 3-4 rounds of bullets were fired upon his vehicle near Chhajarsi toll plaza while he was heading to Delhi after an election-related event in Kithaur, Meerut (in Uttar Pradesh).
— ANI (@ANI) February 3, 2022
Visual from the spot. pic.twitter.com/WXSQS88bMA
बता दें कि हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पार्टिसिपेटरी ट्रांसफॉर्मेशन फ्रंट के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ रही है. इतना ही नहीं, वह इन दिनों पश्चिमी यूपी के कई जिलों में प्रचार कर रहे हैं. दरअसल, पश्चिमी यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा.