यूक्रेन संकटः पाकिस्तान ने युद्ध क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने में भारत का दिया साथ: एयर इंडिया पायलट
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच भले ही कड़ावाहट भरा रिश्ता है, पर कई मौकों पर वह भारत का साथ देता नजर आया. कुछ दिनों पहले मानवीय संकट से जूझ रहे अफगानियों तक रसद पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने भारतीयों के लिए अफगानिस्तान तक का अपना रास्ता खोल दिया था. अब पाकिस्तान ने यूक्रेन के युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने में सहयोग किया है.
250 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की एक विशेष निकासी उड़ान रविवार की तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. एयर इंडिया की आईए-1942 को बुखारेस्ट से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान के रूप में संचालित किया गया.
विमान के पायलट-इन-कमांड कैप्टन अचिंत भारद्वाज ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से विशेष बातचीत में कहा कि पाकिस्तान सहित सभी हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने निकासी मिशन में समर्थन दिया.
उन्होंने बताया, ‘‘दिलचस्प बात यह है कि रोमानियाई और वापस दिल्ली तक, तेहरान के रास्ते पाकिस्तान तक सभी एटीसी नेटवर्क से हमें अच्छा समर्थन मिला है. पाकिस्तान ने बिना पूछे हमें एक सीधा मार्ग दे दिया. इससे हमरा समय बचा.‘‘
एयर इंडिया के विशेष विमान में चालक दल के दो दर्जन से अधिक सदस्य सवार थे. रोमानिया के लिए विशेष उड़ान के लिए पांच पायलट, 14 केबिन क्रू, तीन विमान इंजीनियर और दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.कैप्टन अंचित भारद्वाज से उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छी तरह से समन्वित प्रयास था. उन्हें (भारतीय छात्रों) को उनके देश में वापस ले जाना हमारे लिए विशेष था. हमें इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की खुशी है.‘‘
उन्होंने कहा,‘‘हम रोमानिया मार्ग पर उड़ान नहीं भरते. लेकिन यह एटीसी और सरकार के साथ अच्छे समन्वय से ऐसा संभव हुआ है.‘‘
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने दिल्ली हवाई अड्डे पर बुखारेस्ट (रोमानिया) के रास्ते यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक लंदन में तूफान के बीच विमान को लैंड कराने के बाद दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अंचित भारद्वाज ही हैं, जिन्होंने लंदन में विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया.
रोमानिया से पहली फ्लाइट 219 भारतीय छात्रों को लेकर शनिवार शाम मुंबई पहुंची. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सूचित किया कि 240 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली के लिए तीसरी उड़ान ने ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से भी उड़ान भरी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की और यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया.
उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुविधा की मांग की थी.