ReligionTOP STORIES

होली, जुमा और शब-ए-बरात पर लखनऊ की 22 मस्जिदों में बदला नमाज का समय, एडवाइजरी जारी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, लखनऊ

इस बार होली, जुमा और शब-ए-बरात एक ही दिन है.ऐसे मंे मौके की नाजुकता को देखते हुए लखनऊ की 22 मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है. नमाज अब देरी से अदा की जाएगी. इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सुन्नी मौलाना खालिद राशिद फरंगी मोहल्ला ने मुसलमानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि अमूमन दोपहर 12:30 बजे जुमे की नमाज और नमाज अदा की जाती है, लेकिन इस बार होली की वजह से ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर 1:30 बजे के बाद नमाज अदा की जाएगी. साथ ही मुसलमानों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्हें जुमे की नमाज अपने पड़ोसी मस्जिदों में ही अदा करने की सलाह दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के एक प्रस्ताव के बाद होली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की नमाज के लिए लखनऊ की जिन 22 मस्जिदों का समय बदला गया है, उनमें ऐष बाग ईदगाह स्थित जामिया मस्जिद, अकबरी गेट पर मीनार मस्जिद और मस्जिद चैक स्थित शाहमीना शाह मस्जिद शामिल हैं. इन मस्जिदों में साढ़े तीन बजे जुमे की नमाज अदा की जाएगी. वहीं ईदगाह स्थित जामिया मस्जिद में दोपहर 2 बजे नमाज अदा की जाएगी. इसी तरह शाहमीना शाह मस्जिद में शुक्रवार की नमाज एक बजे के बजाय डेढ़ बजे पढ़ी जाएगी.

भारत में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना राशिद फरंगी मोहल्ला ने सभी मस्जिदों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि होली पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि होली के दिन मुस्लिमों को अपने घर के पास की मस्जिद में नमाज अदा करनी चाहिए न कि किसी दूरस्थ मस्जिद में.