EducationTOP STORIES

हिजाब के बाद शिक्षा में एक और विवाद के आसार, गुजरात के स्कूली पाठ्यक्रम में भगवद गीता शामिल

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, गांधीनगर

कर्नाटक के स्कूलों से हिजाब विवाद कुछ इस तरह उठा है कि इस प्रदेश के हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी थमने की बजाए देश भर में फैल गया है. कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में गुरूवार को कर्नाटक बंद रहा. इस बीच गुजरात सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में भागवत गीता को शामिल करने का ऐलान किया जो एक नए विवाद को जन्म दे सकता है.

इस बारे में शुरूआती जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को भगवद गीता के दर्शन और आदर्श बतौर कोर्स पढ़ने होंगे. यह विषय मुस्लिम बच्चों के लिए अनिवार्य होगा या एैच्छिक अभी पूरी जानकारी इस बारे में नहीं आई. आशंका जताई जा रही है कि इस विषय को मुस्लिम बच्चों को जबरन पढ़ाने पर समुदाय विशेष विरोध कर सकता है.

बहरहाल, गुजरात सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में घोषणा की कि भगवद गीता शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से राज्य भर में कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी.शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने शिक्षा विभाग के लिए बजट आवंटन पर चर्चा के दौरान विधानसभा में यह घोषणा की.भगवद गीता में निहित मूल्यों और सिद्धांतों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय केंद्र द्वारा अनावरण की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप है, जो आधुनिक और प्राचीन संस्कृति, परंपराओं और ज्ञान की शुरूआत की वकालत करता है, ताकि छात्र भारत की समृद्ध और विविध संस्कृति पर गर्व महसूस करें.

मंत्री ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों ने प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों में उल्लिखित नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों को स्वीकार किया है.‘‘इसलिए, हमने कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में भगवद गीता को शामिल करने का निर्णय लिया है. कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए, ग्रंथ ‘सर्वांगी शिक्षण‘ (समग्र शिक्षा) की पाठ्यपुस्तक में पेश किया जाएगा. कक्षा 9 से 12 तक, इसे पहली भाषा की पाठ्यपुस्तक में कहानी कहने के रूप में पेश किया जाएगा. ”

उन्होंने कहा कि स्कूल धर्मग्रंथों पर आधारित गतिविधियों जैसे प्रार्थना, श्लोक पाठ, समझ, नाटक, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करेंगे.मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों को किताबें और ऑडियो-वीडियो सीडी जैसी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.