News

कर्नाटक कोर्ट का बड़ा फैसला: मस्जिद पर हमला कर जलाने के 28आरोपी बरी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, ममांड्या (कर्नाटक)

कर्नाटक की एक अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया है.15 साल पहले एक मस्जिद पर हमला कर उसमंे तोड़-फोड़ और उसे जलानके 28 आरोपियों को बरी कर दिया.

यह फैसला शुक्रवार को जेएमएफसी सेकेंड एडिशनल सिविल कोर्ट ने सुनाया है. हालांकि दूसरा पक्ष फैसले के विरोध में आगे की आदलत मंे जाने की बात कही है.बता दें कि साल 2007 में मांड्या जिले के मद्दुर में ‘भगवा ध्वज‘ फहराया गया था, जिसे बाद में बदमाशों ने जला दिया था.इससे नाराज हिंदू कार्यकर्ता उसी मोहल्ले की मस्जिद के अंदर घुस गए. कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और मस्जिद में आग लगा दी.पुलिस ने मामले में 47 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उनमें से 28 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया था, मगर अदालत द्वारा वह बरी कर दिए गए.

इनपुटः आईएएनएस