CultureNewsTOP STORIES

महिला एशिया कप 2022: बल्ले और गेंद से भारी पड़ीं निदा डार, भारत को पाकिस्तान से शिकस्त

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली

बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. निदा डार की 56 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 137 रन बनाए.

खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया सिर्फ 124 रन ही बना पाई. निदा डार ने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए दो विकेट लिए. भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लेकर यहां पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान ने विजय रथ को रोक दिया. इस मैच के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों के अब चार मैचों में तीन जीत के साथ छह-छह अंक हो गए हैं.

काम नहीं आई टीम इंडिया की बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बौखलाहट में थी. यहां तक ​​कि 138 रनों के आसान लक्ष्य को भी भारत ने खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण मुश्किल बना दिया. शीर्ष क्रम बड़ा स्कोर करने में विफल रहा. फॉर्म में चल रही जेमिमा रेडग्रास ने सिर्फ 2 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 12 रन ही ले सकीं. इस मैच में निचले क्रम में उनका प्रवेश समझ से परे था.

ऋचा घोष की पारी से मैच बना दिलचस्प

19 साल की ऋचा घोष की बल्लेबाजी ने मैच में दिलचस्पी पैदा की. भारतीय टीम की नजर बैकफुट पर पड़ी तो इस युवा बल्लेबाज ने तीन छक्के मारकर सनसनी मचा दी. हालांकि 13 गेंद खेलकर वह 26 रन बनाकर आउट हो गई और इसके साथ ही भारत की उम्मीदें भी मर गईं.

निदा डार और बिस्मा मारुफ की साझेदारी ने बदल दिया खेल

पाकिस्तानी टीम को शुरुआती झटके के बाद निदा डार ने एक छोर पर अभूतपूर्व पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चौथे विकेट के लिए बिस्मा मारुफ के साथ 76 रन की अहम साझेदारी की. 33 रन पर 3 विकेट गंवाने वाले पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 137 रन बनाए.