हिंदू छात्र ने बीडीएस छात्रा वानिया असद शेख को इस कदर परेशान किया कि चौथी मंजिल से कूदा जान दे दी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में बीडीएस के दूसरी वर्ष की छात्रा वानिया असद शेख एक हिंदू लड़के की प्रताड़ना से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. लड़के ने वानिया को इस कदर परेशान किया कि उसने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की चौथी मंजिल से कूद कर जान देना ही बेहतर समझा.
हिंदू सहपाठी छात्र पर वानिया शेख के साथ छेड़खानी करने और उसके धमकाने का आरोप है. पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया, तो उसने कुछ अन्य छात्रों की उपस्थिति में उसे थप्पड़ मारे. खुद को अपमानित होने पर उसने लाइब्रेरी से कूद कर जान देना बेहतर समझा.
मेरठ में सरेआम छेड़छाड़ और थप्पड़ मारने से आहत होकर चौथी मंजिल से कूदने वाली मैडिकल छात्रा वानिया असद शेख़ की मौत हो गई है। आरोपी सिद्धार्थ पंवार के समर्थन में एक छात्र नेता भी आ गया है,’अंकिता’की तरह अब खून क्यों नही खोल रहा …इंसान होते तो होती तकलीफ़ ! #justiceforvaniya pic.twitter.com/40k9m24DsF
— Aasmohammad kaif (@AasReports) October 21, 2022
छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने कहा, हमने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. उसे अदालत में पेश
A Muslim woman student jumps from the library building after being molested and threatened by a Hindu male classmate and dies in UP, India. Indian media is silent because they can’t paint it as ‘Love Jihad’ as the woman is Muslim and the man is Hindu. pic.twitter.com/rgGOLuVnhu
— Ashok Swain (@ashoswai) October 22, 2022
किया गया जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार दोपहर बच्ची का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया.
लड़की परिवार की इकलौती बेटी थी. उसके पिता उसकी मौत के बाद सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को कभी नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.छात्र नेता विनीत छपराना अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्र के लिए न्याय की मांग की. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वानिया असद शेख को इंसाफ दिलाने को अभियान चल रहा है. पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो तैर रहे हैं.