CultureMuslim WorldPoliticsReligionTOP STORIES

भाईचारे की बुनियाद पर होगी धन्नीपुर मस्जिद की तामीर , हिंदू समुदाय कर रहा गुप्त दान

मुस्लिम नाउ ब्यूरो , लखनऊ

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद के लिए बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग भी गुप्त दान कर रहे हैं. मस्जिद ट्रस्ट का दावा है कि बहुत सारे हिंदू भाई मस्जिद निर्माण के लिए अपना सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं. यही नहीं मस्जिद निर्माण के लिए पहले जो 11 लोग चंदा देने के लिए आए वे सभी हिंदू भाई हैं.

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के ट्रस्टी अरशद अफजाल खान का दावा है कि मस्जिद निर्माण के लिए बड़ी संख्या में हिंदू भाई गुप्त दान कर रहे हैं. उनका नाम और धनराशि गुप्त रखा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट राम मंदिर की तर्ज पर कोई अभियान नहीं चला रहा है बल्कि लोग स्वतः समर्पण कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि हमारा पर सब मस्जिद में लगा दीजिए तो कोई अस्पताल में लगाने के लिए समर्पण दे रहा है.

बताते चलें कि मंदिर मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन दी है. नक्शा पास करने की प्रक्रिया विकास प्राधिकरण में अभी लंबित है. टेस्टी अरशद अफजाल ने बताया कि जो जमीन दी गई है उसका लैंड यूज़ बदलने के लिए आवेदन किया गया है. जल्द ही बोर्ड की बैठक में जमीन का लैंड यूज़ बदल जाएगा जिसके बाद नक्शा पास करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.