देश की दूसरी मेरी कॉम से चर्चित विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत जरीन को राष्ट्रपति से मिला अर्जुन पुरस्कार
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
देश की दूसरी मेरी कॉम से चर्चित तेलंगाना की विश्व चैंपियन बॉक्स निकहत जरीन बुधवार की शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गईं.
निकहत जरीन के अलावा राष्ट्रपति भवन में भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज शरथ कमल, बैडमिंटन के खिलाड़ी लक्ष्य सेन सहित 38 अन्य खिलाड़ियों, कोचों और संस्थानों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए गए. निकहत जरीन ने एशियाई गेम्स में भी बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया था.
It’s an absolute honour to be conferred with the prestigious Arjuna Award by the Hon’ble President of India Smt. Droupadi Murmu Ji. Gratitude to the Almighty for guiding me on my journey and to all those who shared it with me.
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) November 30, 2022
Onwards and upwards! 🙏😇@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/1HCObsd0iV
इस साल की शुरूआत में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतने वाले शरथ कमल को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.शरथ के अलावा, 25 खिलाड़ियों को चार साल की अवधि में लगातार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मुक्केबाजी सनसनी निखत जरीन, जो मई में विश्व चौंपियन बनीं, लक्ष्य सेन, राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरुष एकल बैडमिंटन स्वर्ण पदक विजेता, और 2019 विश्व रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शामिल हैं.इन तीनों के अलावा ट्रिपल जम्पर एल्डोज पॉल और स्टीपलचेजर अविनाश साब्ले को भी अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया.
जबकि एल्डहोज पुरुषों की ट्रिपल जंप में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने और विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप में ट्रिपल जंप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय भी बने. वहीं अविनाश साब्ले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक जीता.भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड को लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला.