CultureMuslim World

फीफा वर्ल्ड कप: फ्रांस के एम्बाप्पे ने मोरक्का के अशरफ हकीमी से कहा, दुखी मत हो, आपने इतिहास रच दिया

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराकर मेगा इवेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. उसका सामना 18 दिसंबर को लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना से होगा.मोरक्को का फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना किसी सपने के सच होने से कम नहीं और यही वजह है कि सेमीफाइनल में हार के बावजूद मोरक्को के खिलाड़ियों की दुनियाभर में वाहवाही हो रही है.

सेमीफाइनल में मोरक्को को हराने वाली टीम के फ्रेंच सेंट्रल प्लेयर किलियन एम्बाप्पे भी अरब-अफ्रीकी टीम के फैन हैं. सेमीफाइनल में जीत के बाद उन्होंने मोरक्को के खिलाड़ी अशरफ हकीमी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की.काइलियन एम्बाप्पे ने तस्वीर में अशरफ हकीमी को टैग करते हुए लिखा, दुखी मत हो भाई, आपने जो किया उस पर सभी को गर्व है. आपने इतिहास रच दिया है.

मैच के बाद फ्रांस के स्ट्राइकर ओलिवियर गिरौद को भी मोरक्को के कोच वलीद रेगार्गी से गले मिलते देखा गया.वलीद विग्राघी और ओलिवियर गिरौद भी अतीत में ग्रेनोबल फुटबॉल क्लब में एक साथ खेल चुके हैं.मोरक्को इस विश्व कप में आखिरी बार शनिवार को तीसरे स्थान के लिए लुका मोड्रिक के क्रोएशिया के खिलाफ कतर में खेलेगा. याद रहे कि विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशियाई टीम को अर्जेंटीना ने शून्य के मुकाबले तीन गोल से हराया था.