CultureMuslim World

पाकिस्तान और टैक्स के कारण भारत से छिन सकती है 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी !

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच का विवाद फिलहाल सुलझता नजर नहीं आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा लगातार आईसीसी पर बीसीआई के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं. पाकिस्तान कई बार धमकी दे चुका है कि वह अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा, लेकिन अब भारत में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर एक हिचकिचाहट पैदा हो गई है. इसकी वजह है पुराना टैक्स विवाद.

राजा ने पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद पर कई बार बयान दिए हैं और आईसीसी के सामने कई बार दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को उठा चुके हैं. इस बार मुद्दा भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर है और मामला गंभीर नजर आ रहा है. इससे साफ हो गया है कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी.

हालांकि, पीसीबी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी या नहीं.इस वक्त जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो भारत में वर्ल्ड कप कराने को लेकर आईसीसी के रवैये से जुड़ा है. भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप होना है. कहते हैं कि इसके आयोजन में लंबे समय से चला आ रहा टैक्स विवाद भी रोड़ा बना हुआ है. ऐसे में आईसीसी कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

अगर बीसीसीआई भारत सरकार से टैक्स से जुड़े मसले नहीं सुलझाती है तो आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत से छीन सकती है.वर्ष 2016 में, आईसीसी भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन करने में सक्षम था, क्योंकि तब उन्हें भारत सरकार से एक संक्रमणकालीन कर राहत मिली थी. भारत द्वारा प्राप्त लाभ में से 10.3 प्रतिशत के अधिभार को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी. अब उसी अधिकार को हासिल करने के लिए बीसीसीआई भारत सरकार से लगातार चर्चा कर रहा है.

आईसीसी ने बीसीसीआई से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह भारत सरकार के साथ कर छूट पर चर्चा करे. आलम यह है कि भारत सरकार साल 2016 के दौरान टैक्स छूट के लिए राजी नहीं हुई थी और न ही इस बार कोई दिलचस्पी दिखा रही है.