टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंडियन एयर फोर्स के लिए चुनी गईं सानिया मिर्जा को लेकर कही यह बात
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एनडीए के माध्यम से इंडियन एयर फोर्स के लिए चुनी गईं अपने हमनाम सानिया मिर्जा के लिए बहुत खूबसूरत बात कही है. उन्होंने सानिया मिर्जा की कामयाबी पर कहा कि यह दिन की सबसे अच्छी खबर है.सानिया मिर्जा ने टवीट कर सानिया मिर्जा के बारे में अपने जज्बात का इजहार किया. उन्होंने लिखा-‘‘दिन की सबसे अच्छी खबर.आप पहले से ही हर पीढ़ी को प्रेरणा दे रहे हैं.’’
Coolest news of the day
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 23, 2022![]()
You are already inspiring every generationhttps://t.co/gG8FyEhAXn
उत्तर प्रदेश की बेटी सानिया मिर्जा के जबसे एनडीए में कामयाब होने की खबर आई है. सभी वर्गों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. पिछले दो दिनांे से सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह देश की फाइटर जहाज चलाने वाली पहली मुस्लिम महिला होंगी.