CultureMuslim World

2023 के महिला विश्व कप में हेबा सादिया पहली फिलिस्तीनी रेफरी: फीफा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,ज्यूरिख

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने 20 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित महिला विश्व कप चौंपियनशिप में भाग लेने के लिए फिलिस्तीन हेबा सादिया को बतौर अंतरराष्ट्रीय रेफरी नियुक्त किया है.यह पहली बार होगा कि एक फिलिस्तीनी रेफरी फीफा महिला विश्व कप में मैच के दौरान बतौर अंपायर मौजूद रहंेगी. यह जानकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी (वफा) ने शनिवार को दी.

2023 फीफा महिला विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो देशों की सह-मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है. इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहला बार है कि इसे दो देश संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं.

इसके अलावा, यह महिला विश्व फुटबॉल टूर्नामेंट भी पहली बार दक्षिणी गोलार्ध में आयोजित किया जा रहा है. इसमें 32 टीम शामिल हो रही है, जो एक रिकॉर्ड है. बता दें कि अभी हाल मंें अरब देश कतर में पुरूषों का फीफा वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था, जो कई मायने में खास रहा.